खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के तीन आतंकी गिरफ्तार
खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के तीन आतंकी गिरफ्तार
ग्वालियर। पंजाब की खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने वाले तीन आतंकियों को ग्वालियर से गिरफ्तार किए गए हैं। कल देर रात पंजाब पुलिस ने मध्यप्रदेश ATS की मदद से तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर जिले के चीनोर, डबरा और थाटीपुर इलाके से पकड़े गए आतंकियों के नाम बलकार सिंह, बलविंद सिंह और सत्येंद्र ऊर्फ छोटू रावत है। तीनों आतंकियों के खिलाफ पंजाब के अमृतसर जिले के रमदास थाने में देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त रहने के तहत मामला दर्ज है। पंजाब पुलिस ने तीनों पर इसी साल FIR दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स से जुड़े लोगों को ऑटोमैटिक हथियार से लेकर कारतूस तक सप्लाई करते थे। पंजाब पुलिस और एमपी ATS के गोपनीय ज्वाइंट ऑपरेशन में थाटीपुर थाने के टीआई यशवंत गोयल भी शामिल थे। घटना के बाद ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह धरपकड़ के साथ तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Facebook



