बिहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

बिहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

बिहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 22, 2020 4:58 am IST

गया, 22 नवंबर (भाषा) बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत वन क्षेत्र में शनिवार—रविवार की देर रात्रि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें जोनल कमांडर आलोक यादव का शव भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल की 205 वीं कोबरा बटालियन ने किया जिसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे।

भाषा अनवर मानसी

मानसी


लेखक के बारे में