अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामले बढ़कर 4,966 हुए

अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामले बढ़कर 4,966 हुए

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 05:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, 13 जनवरी (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,966 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या अब भी 62 है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दो और लोग संक्रमण मुक्त हुए। केन्द्र शासित प्रदेश में कुल 4,886 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 18 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक कुल 1,96,859 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। यहां संक्रमण की दर 2.52 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

शोभना