अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-केवाईए के तीन उग्रवादी मारे गए, अपहृत कार्यकर्ता को बचाया गया

अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-केवाईए के तीन उग्रवादी मारे गए, अपहृत कार्यकर्ता को बचाया गया

अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-केवाईए के तीन उग्रवादी मारे गए, अपहृत कार्यकर्ता को बचाया गया
Modified Date: April 28, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: April 28, 2025 11:41 am IST

ईटानगर, 28 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान एक अपहृत निर्माण श्रमिक को बचा लिया गया और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (केवाईए) गुट के तीन उग्रवादी मारे गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नागालैंड के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 25 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के पंगचाओ क्षेत्र से दो निर्माण श्रमिकों का अपहरण कर लिया गया।

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, असम राइफल्स और जिला पुलिस के जवानों ने रविवार को पंगचाओ क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

 ⁠

लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने बयान में कहा, ‘मुठभेड़ में एनएससीएन (केवाईए) समूह के तीन कैडरों को मार गिराया गया।’

उन्होंने बताया कि इलाके से चार स्वचालित हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान अपहृत निर्माण श्रमिकों में से एक को सफलतापूर्वक बचा लिया गया तथा दूसरे लापता श्रमिक की तलाश के लिए अभियान जारी है।

लोंगडिंग के पुलिस अधीक्षक डेकियो गुमजा तामिन ने घटना की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से संदिग्ध उग्रवादियों के तीन शव बरामद किए गए।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में