नोएडा में अलग अलग मामले में तीन लोगों से धोखाधड़ी

नोएडा में अलग अलग मामले में तीन लोगों से धोखाधड़ी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नोएडा, सात अगस्त (भाषा) नोएडा में अलग अलग मामले में तीन लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट से रकम निकाले जाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 19 में रहने वाली रीना वंश ने विवेक नामक व्यक्ति के खिलाफ ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाने के नाम पर 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाने के नाम पर उनसे ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया था और पैसे लेने के बाद न तो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 19 के ही अखिल कुमार बंसल ने अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 50 हजार रुपये निकाले जाने का मामला दर्ज कराया है। वहीं, सेक्टर 30 के कल्याण चटर्जी ने भी अपने बैंक अकाउंट से 49,890 रुपये निकाले जाने का मामला दर्ज कराया है। चटर्जी ने बताया कि आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन का सिम बंद होने की बात कही। इसके बाद जब उन्होंने आरोपियों के कहे अनुसार एक ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन कुछ पैसे भेजे तो साइबर ठगों ने उनके खाते को हैक कर लिया और उनके खाते से पैसे निकाल लिये। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

भाषा सं पवनेश सुरभि

सुरभि