अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल! Three people died in road accident
Four people died
कोटद्वार/गोपेश्वर: Three people died in road accident उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गए। पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 पर सोमवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
Read More: केट शर्मा ने लेदर बॉडीसूट पहन शेयर की बाथरूम तस्वीरें, वीडियो देख यूजर्स बोले…
Three people died in road accident सतपुली की तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि हादसा अपराह्न लगभग दो बजे हुआ जब चौबट्टाखाल से कोटद्वार की तरफ आ रही कार सतपुली से 10 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे राज्य आपदा प्रतिवादन बल तथा पुलिस के बचाव दलों ने दो बच्चों सहित चार अन्य घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां वाहन चालक दलबीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More: दूल्हे को छोड़ किसी और संग हनीमून मनाने पहुंची दुल्हन, मामला दर्ज
दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान चौबट्टाखाल क्षेत्र के रंसवा गांव की रहने वाली बेलमती देवी (75) तथा प्रीति देवी (30) के रूप में हुई है। घायलों में से दो बच्चे, अर्पित (8) तथा सात माह की वानिका मृतका प्रीति देवी के बच्चे हैं। एक अन्य सड़क हादसे में चमोली जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार रात को हुआ जब रोली-ग्वाड़ मार्ग पर गोपेश्वर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के बचाव दलों ने दुर्घटना पीड़ितों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गयी जबकि अन्य चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल होने वालों में मुकेश सिंह (45), संतोष सिंह (32), मनोज सिंह (42) और तिरलोक (45) शामिल हैं। दुर्घटना की चपेट में आए सभी लोग चमोली जिले के नेल कुड़ाव गांव के निवासी हैं।

Facebook



