नदी में नहाते वक्त डूबने से तीन लोगों की मौत

नदी में नहाते वक्त डूबने से तीन लोगों की मौत

नदी में नहाते वक्त डूबने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: June 29, 2022 7:14 pm IST

संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश), 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के महुली इलाके में कुआनो नदी में नहाते समय डूबने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम कनखी गांव के कुछ युवक कुआनो नदी में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि गहरे पानी में जाने पर वे डूबने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उनमें से तीन को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि बाकी तीन युवक लापता हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चंदन (21), अनुराग (16) और आकाश (20) नामक युवकों के शव नदी से बरामद किए। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में