पटाखा कारखाने में विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की |

पटाखा कारखाने में विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

पटाखा कारखाने में विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

:   Modified Date:  May 18, 2023 / 08:33 PM IST, Published Date : May 18, 2023/8:33 pm IST

चेन्नई, 18 मई (भाषा) तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा कारखाने में बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, शिवकाशी के ऊरमपट्टी गांव में पटाखा बनाने की फैक्टरी में एक विस्फोट हुआ, जिसमें एस कुमारेसन, आर सुंदरराज और के अय्यमल की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तीन लोगों के मौत की खबर सुनकर आहत हूं।’

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विस्फोट में घायल एस इरूलायी का विशेष उपचार सुनिश्चित किया जाए। घायल का जिले के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को ‘मुख्यमंत्री जन राहत कोष’ से तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मुआवजा राशि देने का आदेश दिया।

भाषा साजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)