Road Accident In Churu: पति-पत्नी समेत तीन की मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल, खड़े डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार

Road Accident In Churu: राजस्थान के चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 02:32 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के चूरू जिले में एक हुआ भीषण सड़क हादसा
  • हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की हुई मौत।
  • सड़क हादसे में 7 लोग हुए घायल।

चूरू: Road Accident In Churu: राजस्थान के चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कार सवार सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि, कार सवार सभी लोग खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा सुजानगढ़ थाना इलाके के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हुआ।

यह भी पढ़ें: Dog Bite News: सड़क पर दौड़ाकर 13 लोगों काटा, बच्चों तक को नहीं छोड़ा, शहर में ऐसे मचाया आवारा कुत्तों ने आतंक

खाटूश्याम और सालासर बालाजी से लौट रहे थे कार सवार

Road Accident In Churu: मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा के पाटोदी का रहने वाला परिवार अपनी कार से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट था। इसी दौरान रात के अँधेरे में कार ने खड़े डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में महावीर (25), सुरेश कुमार (35) और ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस भीषण सड़क हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद नागौर रेफर किया गया। बाद में दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।