पंजाब के होशियारपुर में ट्रक ने दो बच्चों समेत तीन लोगों को कुचला |

पंजाब के होशियारपुर में ट्रक ने दो बच्चों समेत तीन लोगों को कुचला

पंजाब के होशियारपुर में ट्रक ने दो बच्चों समेत तीन लोगों को कुचला

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 02:55 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 2:55 pm IST

होशियारपुर, 16 अप्रैल (भाषा) पंजाब के हाजीपुर में रेत से लदे एक ट्रक ने दो बच्चों सहित तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात पांच लोग मुख्य सड़क के किनारे खड़े थे, तभी तलवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना में तीन लोगों-आकाश (30), परी (सात) और समीर (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई।

उसने बताया कि घटना में घायल हुए दो लोगों को मुकेरियां में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि घटना के सिलसिले में हाजीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)