गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

गिरिडीह में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 17, 2020 10:51 am IST

गिरिडीह (झारखंड), 17 सितंबर (भाषा) जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सभी घटनाएं बुधवार देर शाम की हैं।

उन्होंने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में तेज बारिश के बाद बिजली गिरने से 16 वर्षीय संजू कुमारी की मौत हो गयी जबकि उसकी मां झुलस गयी हैं।

 ⁠

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो में 26 वर्षीय मकबूल अंसारी खेत से लौटते समय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।

तीसरी घटना पच्चम्बा थाना क्षेत्र की है। नवीं कक्षा का छात्र शौच के लिए खेत में गया था। उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा है।

भाषा इन्दु अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में