जम्मू-कश्मीर के सांबा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान पूछताछ के लिए तीन लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान पूछताछ के लिए तीन लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर के सांबा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान पूछताछ के लिए तीन लोग हिरासत में लिए गए
Modified Date: June 21, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: June 21, 2025 2:57 pm IST

सांबा/जम्मू, 21 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को पुलिस द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह अभियान आज सुबह बड़ी ब्राह्मण क्षेत्र के बरोदी गांव में शुरू किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने अप्रैल में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊंचे इलाकों से संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर उसका मोबाइल फोन छीन लिए जाने के बाद शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अभियान का दायरा बड़ी ब्राह्मण के दस्सल गांव तक बढ़ाए जाने के बाद एक महिला को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में