सोने की तस्करी के मामले में एआईएसएटीएस के दो कर्मी सहित तीन लोग गिरफ्तार : सीमा शुल्क विभाग

सोने की तस्करी के मामले में एआईएसएटीएस के दो कर्मी सहित तीन लोग गिरफ्तार : सीमा शुल्क विभाग

सोने की तस्करी के मामले में एआईएसएटीएस के दो कर्मी सहित तीन लोग गिरफ्तार : सीमा शुल्क विभाग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 25, 2020 5:59 am IST

नयी दिल्ली, 25 नवम्बर (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने की कथित तस्करी के मामले में एअर इंडिया एसएटीएस (एआई एसएटीएस) स्टाफ के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस सोने की कीमत 72.5 लाख रुपये आंकी गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार सोमवार को अबू धाबी से आए एक यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका था।

 ⁠

सीमा शुल्क विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ‘‘ पूछताछ के दौरान, उसने रासायनिक पेस्ट के दो चांदी के रंग के पैकेट, जिसमें लगभग 1.48 किलोग्राम सोना था, उसे विमान के शौचालय में छिपाने की बात स्वीकार की।’’

उसने बताया कि जांच के दौरान ‘एअर इंडिया एसएटीएस’ के एक कर्मी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने अन्य एक एआईएसएटीएस कर्मी को पैकेट देते पकड़ा।

एआईएसएटीएस एक हवाई अड्डा सेवा प्रदाता है। यह एअर इंडिया (एआई) और सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज (एसएटीएस) का एक संयुक्त उद्यम है।

उसने बताया कि तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 72.5 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है।

बयान के अनुसार, पूछताछ के दौरान यात्री ने अपनी पूर्व तीन यात्राओं के दौरान 2.17 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश


लेखक के बारे में