बाड़मेर में तीन क्विंटल डोडा पोस्त जब्त
बाड़मेर में तीन क्विंटल डोडा पोस्त जब्त
जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 46.25 लाख रुपये है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के अनुसार गुड़ामालानी पुलिस ने विशेष नाकाबंदी अभियान के दौरान यह मादक पदार्थ जब्त किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी को तेज गति से भगा दिया।
सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम ने पीछा किया तो चालक वाहन को झाड़ियों में लावारिस छोड़ अंधेरे तथा झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को तलाशी लेने पर वाहन से 16 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा पोस्त मिला जिसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए पाए गए हैं जिससे प्रथम दृष्टया यह वाहन चोरी का प्रतीत होता है। इस मामले में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



