Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर चढ़ाएं कन्हैया को ये तीन चीज, भगवान कृष्ण हो जाएंगे खुश बना देंगे सभी बिगड़े काम
Janmashtami
Krishna Janmashtami : हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता यह है कि श्रीकृष्ण भगवान विष्णु आठवें अवतार थे। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी को लोग मनाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जन्माष्टमी पर विशेषकर रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। शहरों में झाकियां तैयार की जाती हैं। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा बनाकर बैठाया जाता है।
यह भी पढ़ेंः India bharat trending news: पॉलीटिशियन लालू यादव को ब्रश करने से है परहेज सामने आई बड़ी वजह, जाने यहां
Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर भगवान कन्हैया को ये तीन चीज हर भक्त को जरूर चढ़ानी चाहिए, जिससे भगवान अपने भक्त से बेहद ही खुश हो जाएंगे और आपके जितने भी बिगड़े काम है सबको ठीक कर देगें इस बार जन्माष्टमी 7 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी। इस दिन छोटे-छोटे बच्चों को भगवान की तरह तैयार करके बैठाया जाता है। जानिए बाल गोपाल के भोग में क्या- क्या चढ़ाएं जिससे भगवान कृष्ण आपसे खुश हो जाएं और आपके सारे बिगड़े काम को एक झटके में बना दें।
यह भी पढ़ेंः बाथरूम में भाभी को नहाता देख देवर की नीयत हुई खराब, कर दिया भाभी के साथ ये कांड
जन्माष्टमी पर चढ़ाएं कन्हैया को ये तीन चीज, भगवान कृष्ण हो जाएंगे खुश बना देंगे सभी बिगड़े काम जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी चढ़ाना काफी शुभ माना गया है। यता है कि ऐसा करने से धन-दौलत में वृद्धि तो होती ही है, घर में सुख-शांति का वास होता है। तंगहाल हैं तो जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण को चांदी की छोटी बांसुरी चढ़ाने के बाद पर्स में रख लें।

Facebook



