India bharat trending news: पॉलीटिशियन लालू यादव को ब्रश करने से है परहेज सामने आई बड़ी वजह, जाने यहां

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 01:38 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 01:38 PM IST

Lalu Yadav Did Not Brush:सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व मुख्यंमत्री लालू प्रसाद यादव का पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते है। हम केवल दिल्ली में ही ब्रश का इस्तेमाल करते है।

यह भी पढ़ेंःWhatsapp Latest Update: वॉट्सऐप ने लिया बड़ा एक्शन, भूल कर ना करें ये गलती, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट 

Lalu Yadav Did Not Brush:  पूरे देश में ‘इंडिया’ और ‘भारत’ नाम के लिए घमासान छिड़ा हुआ है। विपक्षी दलों ने ये आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश के नाम के तौर पर ‘इंडिया’ शब्द का इस्तेमाल बंद कर रही है और इसे अब केवल ‘भारत’ कहे जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें:बाथरूम में भाभी को नहाता देख देवर की नीयत हुई खराब, कर दिया भाभी के साथ ये कांड

Lalu Yadav Did Not Brush: सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित निवास का बताया जा रहा है। इस दौरान वह दातून का इस्तेमाल करते नजर आर रहे है। जब सवाल पूछने वाले ने उनसे यह सवाल किया कि आप दिल्ली में रह कर दातून क्यों नहीं करते, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में दातून नहीं मिलता क्यों कि वह तो इंडिया है,इंडिया में केवल ब्रश मिलता है। पटना में दातून मिलता है। हम तो पटना में रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः G20 Summit 2023: बैठक पर कोरोना का साया, समिट में शामिल होने से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन की करीबी निकली पॉजिटिव

Lalu Yadav Did Not Brush: इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग लालू यादव को खूब ट्रोस कर रहे हैं। तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी ‘इंडिया’को लेकर कहा है कि बीजेपी के लोग ‘इंडिया’ से घबरा गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें