Kerala News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दौरान बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

Kerala News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दौरान बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

Kerala News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दौरान बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

Kerala News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 1, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: October 1, 2025 3:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केरल के इडुक्की में होटल का सेप्टिक टैंक साफ करते समय हादसा
  • दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
  • सभी तमिलनाडु के निवासी

इडुक्की: Kerala News केरल में इडुक्की के कट्टप्पना में 30 सितंबर को एक होटल के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए ‘मैनहोल’ में घुसे तमिलनाडु के एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उस मजदूर को बचाने गए दो अन्य मजदूर भी भीतर गिरकर बेहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई।

Kerala News उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक थेनी जिले के कुंबम का और दो नीलगिरी जिले के गुडालुर के रहने वाले थे। एक मजदूर मंगलवार रात टैंक की सफाई के दौरान मैनहोल के अंदर फंस गया। दो अन्य मजदूर उसे बचाने के लिए अंदर गए लेकिन जब उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उनके साथी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया।

एक स्थानीय व्यक्ति ने टीवी चैनलों को बताया, ‘मैनहोल छोटा होने के कारण बचाव दल उसमें प्रवेश नहीं कर सका। बचाव अभियान शुरू करने के लिए टैंक के एक हिस्से को तोड़ा गया।’ पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Read More: UP News: दशहरा और दीपावली के लिए 10 प्रतिशत कम होगा बसों का किराया, योगी सरकार ने लिया फैसला 

Raipur DG Conference 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार तीन दिन रुकेंगे PM मोदी, 28 से 30 नवंबर तक DG कॉन्फ्रेंस में होगी बड़ी चर्चा, गृहमंत्री अमित शाह और देशभर के डीजी रहेंगे मौजूद


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।