बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान से 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल | Thunderstorm:

बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान से 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान से 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 29, 2018/6:19 am IST

बिहार और झारखंड और यूपी के कई हिस्सों में कुदरत ने कहर बरपाया है। तीनों राज्यों में सोमवार रात तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दिखी उड़ने वाली गिलहरी, जवानों ने कैमरे में कैद किया

जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। झारखंड के कई इलाकों में सोमवार रात जमकर बारिश हुई तेज आंधी और बिजली गिरने से यहां 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए। वहीं बिहार के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटना से 17 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कहा- उपचुनाव में ईवीएम की खराबी की खबरों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया 

तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। बिहार के औरंगाबाद के अलग-अलग इलाके में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। 

ये भी पढ़ें- मौत से पहले सुनंदा पुष्कर ने किए थे थरुर को 2 ईमेल- मैं मरना चाहती हूं

यूपी के उन्नाव में मौसम की बेरुखी ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से यहां 4 लोगों की मौत हो गई। तेज अंधड़-आंधी ने कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कुदर के इस कहर से प्रभावितों को प्रशासन ने राहत राशि देने का ऐलान किया है जिसमें मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24