दुधवा वन क्षेत्र में बाघ को बेहोश कर पकड़ा गया

दुधवा वन क्षेत्र में बाघ को बेहोश कर पकड़ा गया

दुधवा वन क्षेत्र में बाघ को बेहोश कर पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 29, 2022 5:42 pm IST

लखीमपुर खीरी, 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा वन क्षेत्र के अंतर्गत गन्ने की फसल के खेत में मंगलवार की सुबह एक बाघ के बारे में जानकारी मिली तो उसे बेहोश करके पकड़ा गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

दुधवा क्षेत्र के उप निदेशक सुंदरेश ने बताया, ‘गश्त करने वाली टीम को निंबुआबोज गांव में एक खेत में बाघ के बारे में जानकारी मिली थी । इसी बाघ ने 10 साल के लड़के को पहले मार डाला था।’’

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने बाघ को सफलतापूर्वक बेहोश किया और दुधवा पार्क ले गए।

 ⁠

उप निदेशक ने यह भी कहा कि पशु चिकित्सकों की एक टीम बाघ की उम्र, लिंग तथा अन्य विशेषताओं की जांच करेगी ।

उन्होंने कहा कि पकड़ा गया बाघ संभवत: वही था जिसने निंबुआबोझ के पास 10 साल के लड़के को मार डाला था।

पलिया कोतवाली क्षेत्र के निंबुआबोझ गांव के दस वर्षीय जसीम को 10 नवंबर की शाम को दुधवा वन क्षेत्र के जंगलों के करीब स्थित गन्ने के खेत में काम करने के दौरान एक बाघ ने मार डाला था ।

जनता के गंभीर आक्रोश को देखते हुए, क्षेत्र में कैमरे और पिंजरे लगाए गए थे और बाघ का पता लगाने और शांत करने के लिए गश्ती दलों को तैनात किया गया था।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में