राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया |

राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 11:18 PM IST, Published Date : May 24, 2024/11:18 pm IST

ऋषिकेश, 24 मई (भाषा) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।

उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि चारों शावकों की गतिविधि राजाजी टाइगर रिजर्व में कैमरा में दर्ज हुई है।

उन्होंने बताया कि शावकों को जन्म देने वाली बाघिन उन तीन बाघिनों में से एक हैं जिन्हें राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित किया गया था।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने कहा, ‘‘यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। यह बाघ को दूसरी जगह बसाने संबंधी परियोजना की सफलता को भी दर्शाता है।’’

भाषा सं दीप्ति दीप्ति आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)