फिर बढ़ी परेशानी.. रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइमिंग में किया बदलाव, 4 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट
Timings changed of trains: कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है
Samparkkranti Express canceled after Shahdol train accident
नई दिल्ली। Timings changed of trains : भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रेनों के समय में बदलाव करती है। इस बार सर्दी के शुरूआत में ही प्रभावित हुई एक साथ कई ट्रेनों के टाइमिंग बदलाव किया है। इसके अलावा 4 ट्रेनें रद्द हुई है। इस बदलाव से यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है। ऐसे में जरूरी है कि सर्दी के सीजन में ट्रेन में सफर करने से पहले ट्रेनों के सही टाइमिंग की आपको जानकारी हो.. वरना कड़कड़ती ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: 51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग
Timings changed of trains : अक्सर सर्दी के मौसम में ट्रेन देर से चलती है। कोहरा होने वजह से ट्रेन समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे में यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हालांकि पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल ने इन परेशानियों को देखते हुए ट्रेनों के समय में बदलाव नहीं किया है। बल्कि कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं दो ट्रेनों को पुनर्निधारित और चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
दिनांक 29.11.22 और 03.12.22 को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
दिनांक 29.11.22 और 03.12.22 को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल
दिनांक 18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
दिनांक 20, 25, 26, 27, 29 और 30.11.2022 तथा 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का ‘स्टिंग ऑपरेशन’, हाईवे से लगे जंगल में सजे बिस्तर, ट्रक चालक और नाबालिग बने ग्राहक
पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
Timings changed of trains : आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को आरा से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी।
पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ‘कैमरून ग्रीन’ को IPL खेलने से नहीं रोकेंगे कप्तान, लेकिन बयान में कह दी ये बात
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
दिनांक 25, 26, 29 एवं 30.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 19.11.2022 एवं 24.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 28.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 23.11.22 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 24.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 29.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Facebook



