51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग
Govinda's wife wants third child : सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धरम जी का फोटो दिया मुझे, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल
Bonus for employees when they give birth to a child
मुंबई : Govinda’s wife wants third child : बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी अपने खुश मिजाज अंदाज के चलते हमेशा सुर्खितों में रहते हैं। आज कल कपल कई बड़े रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचते हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी जिस भी शो में जाते है वहां का माहौल बदल जाता है। ऐसा कुछ देखने को मिलेगा आपको इंडियन आइडल सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में। इस एपिसोड में गोविंदा और धर्मेंद्र गेस्ट बनकर आ रहे हैं। वहीं गोविंदा के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी गेस्ट बनकर आएंगे। गोविंदा के बेटे पहली बार टीवी पर नजर आने वाले हैं। दर्शकों के लिए यह एपिसोड बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है।
यह भी पढ़ें : बिकिनी पहन अनन्या पांडे ने दिखाया कातिलाना अंदाज, तस्वीरों पर फैंस हार बैठे दिल
गोविंदा की पत्नी ने रखी तीसरे बच्चे की डिमांड
Govinda’s wife wants third child : गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की मस्ती आप इंडियन आइडल के प्रोमो में देख सकते हैं। इस प्रोमों के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है। इंडियन आइडल के मंच पर सुनीता आहूजा ने ऐसी बात कह दी है जिसने सभी को चौंका दिया है। नेशनल टेलीविजन पर सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से एक और बच्चे की डिमांड कर दी है। सुनीता आहूजा ने अचानक से इतना बड़ा स्टेटमेंट क्यों और किस वजह से दिया है?
इंडियन आइडल गेस्ट बनकर पहुंचे गोविंदा के बेटे
Govinda’s wife wants third child : प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही यशवर्धन स्टेज पर एंट्री लेते हैं, तो आदित्य सभी को याद दिलाते हैं कैसे पिछली बार जब गोविंदा और सुनीता शो का हिस्से बने थे तो अहम खुलासा हुआ था। सुनीता ने बताया था जब वो प्रेग्नेंट थीं, तो गोविंदा ने पत्नी के आगे धर्मेंद्र की फोटो रखी और कहा- ऐसा ही हैंडसम बेटा चाहिए। इस पुरानी बात को याद दिलाने के बाद सुनीता ने मजेदार डिमांड कर दी। जो सुनने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी।
View this post on Instagram
मां की बात सुनकर शरमाए यशवर्धन
Govinda’s wife wants third child : सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धरम जी का फोटो दिया मुझे, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल दिया। आज साक्षात धरम जी को देखा है तो चलो घर चलकर एक और प्रोडक्ट निकालते हैं। सुनीता कपूर की इस बात को सुन जजेज, होस्ट और ऑडियंस ठहाके मारकर हंसती है। यशवर्धन मां की बात सुन शरमा जाते हैं, गोविंदा सीट पर खड़े होकर हंसते हैं। धर्मेंद्र सुनीता की तारीफ में कहते हैं- सुनीता आप लविंग भी हैं और लाइवली भी। गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी टीना और बेटा यशवर्धन।

Facebook



