51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग

Govinda's wife wants third child : सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धरम जी का फोटो दिया मुझे, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल

51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग

Bonus for employees when they give birth to a child

Modified Date: December 4, 2022 / 09:05 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:05 am IST

मुंबई : Govinda’s wife wants third child : बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी अपने खुश मिजाज अंदाज के चलते हमेशा सुर्खितों में रहते हैं। आज कल कपल कई बड़े रियलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंचते हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी जिस भी शो में जाते है वहां का माहौल बदल जाता है। ऐसा कुछ देखने को मिलेगा आपको इंडियन आइडल सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में। इस एपिसोड में गोविंदा और धर्मेंद्र गेस्ट बनकर आ रहे हैं। वहीं गोविंदा के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी गेस्ट बनकर आएंगे। गोविंदा के बेटे पहली बार टीवी पर नजर आने वाले हैं। दर्शकों के लिए यह एपिसोड बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है।

यह भी पढ़ें : बिकिनी पहन अनन्या पांडे ने दिखाया कातिलाना अंदाज, तस्वीरों पर फैंस हार बैठे दिल 

गोविंदा की पत्नी ने रखी तीसरे बच्चे की डिमांड

Govinda’s wife wants third child : गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की मस्ती आप इंडियन आइडल के प्रोमो में देख सकते हैं। इस प्रोमों के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है। इंडियन आइडल के मंच पर सुनीता आहूजा ने ऐसी बात कह दी है जिसने सभी को चौंका दिया है। नेशनल टेलीविजन पर सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से एक और बच्चे की डिमांड कर दी है। सुनीता आहूजा ने अचानक से इतना बड़ा स्टेटमेंट क्यों और किस वजह से दिया है?

 ⁠

यह भी पढ़ें : बागेश्वरधाम सरकार का बुलडोजर घर तोड़ने का नहीं बल्कि करता है खाना बनाने का काम, यहां मशीनों से बनाया जाता है स्वादिष्ट भोजन, जानें पूरा मामला 

इंडियन आइडल गेस्ट बनकर पहुंचे गोविंदा के बेटे

Govinda’s wife wants third child : प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही यशवर्धन स्टेज पर एंट्री लेते हैं, तो आदित्य सभी को याद दिलाते हैं कैसे पिछली बार जब गोविंदा और सुनीता शो का हिस्से बने थे तो अहम खुलासा हुआ था। सुनीता ने बताया था जब वो प्रेग्नेंट थीं, तो गोविंदा ने पत्नी के आगे धर्मेंद्र की फोटो रखी और कहा- ऐसा ही हैंडसम बेटा चाहिए। इस पुरानी बात को याद दिलाने के बाद सुनीता ने मजेदार डिमांड कर दी। जो सुनने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी।

यह भी पढ़ें : India’s first T20 abandoned due to rain : बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला T20 रद्द, जानें अब कब होगा मैच

मां की बात सुनकर शरमाए यशवर्धन

Govinda’s wife wants third child : सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धरम जी का फोटो दिया मुझे, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल दिया। आज साक्षात धरम जी को देखा है तो चलो घर चलकर एक और प्रोडक्ट निकालते हैं। सुनीता कपूर की इस बात को सुन जजेज, होस्ट और ऑडियंस ठहाके मारकर हंसती है। यशवर्धन मां की बात सुन शरमा जाते हैं, गोविंदा सीट पर खड़े होकर हंसते हैं। धर्मेंद्र सुनीता की तारीफ में कहते हैं- सुनीता आप लविंग भी हैं और लाइवली भी। गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी टीना और बेटा यशवर्धन।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.