Humayun Kabir Babri Masjid: यूपी में नहीं, बंगाल में बनेगी नई बाबरी मस्जिद!.. इस पार्टी ने विधायक ने कर दिया तारीख़ों का भी ऐलान.. जानें बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता उदित राज ने कबीर का समर्थन करते हुए धार्मिक अधिकारों की बात कही। पूर्व सांसद उदित राज ने कहा, "अगर मंदिर की आधारशिला रखी जा सकती है, तो मस्जिद की आधारशिला रखने में क्या समस्या है?

Humayun Kabir Babri Masjid: यूपी में नहीं, बंगाल में बनेगी नई बाबरी मस्जिद!.. इस पार्टी ने विधायक ने कर दिया तारीख़ों का भी ऐलान.. जानें बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Humayun Kabir Babri Masjid || Image- ANI File Image-

Modified Date: November 26, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: November 26, 2025 1:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीएमसी विधायक का बाबरी मस्जिद दावा
  • बीजेपी ने तुष्टिकरण राजनीति कहा
  • टीएमसी ने कबीर से दूरी बनाई

Humayun Kabir Babri Masjid: कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को दावा किया है कि मुर्शिदाबाद ज़िले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को “बाबरी मस्जिद” की आधारशिला रखी जाएगी। विधायक के इस दावे से पूरे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल शुरू हो गईं।

Babri Masjid Latest News: 6 दिसंबर को आधारशिला का दावा

कबीर ने कहा, “हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद ज़िले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे।” टीएमसी नेता ने आगे कहा कि मस्जिद तीन साल में बनकर तैयार होने की योजना है और उन्होंने इस आयोजन में विभिन्न मुस्लिम नेताओं के शामिल होने का भी दावा किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, घोषणा से पहले ही ज़िले भर में प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर भी लगाए गए है। बता दें कि, यह तारीख 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढांचे के विध्वंस की 33वीं वर्षगांठ है।

 ⁠

Humayun Kabir Statement on Babri Masjid: भाजपा ने बताया “तुष्टिकरण की राजनीति”

कबीर की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विधायक के इस ऐलान को राजनीति से प्रेरित बताया है। इसे “टीएमसी की तुष्टिकरण समर्थक राजनीति” करार देते हुए कहा कि, ये टिप्पणियाँ वोट बैंक की रणनीति के लिए हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी नेतृत्व चुनावी फ़ायदे के लिए हिंदुओं के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयानबाज़ी का समर्थन करता है। पूनावाला ने कहा, “यह टीएमसी की तुष्टिकरण समर्थक राजनीति है। टीएमसी का अब मतलब ‘तुष्टि कारण मुझे चाहिए’ है। यह विवादास्पद हुमायूँ कबीर, जो कहता है कि वह हिंदुओं को काटकर भगीरथ में फेंक देगा, अब एक और विवादास्पद बयान दे रहा है क्योंकि उनकी सोच है, हिंदुओं को गाली दो और वोट बैंक की ताली लो।” पूनावाला ने एएनआई को बताया, “ये वही लोग हैं जो ‘जय श्री राम’ और राम मंदिर का विरोध करते हैं, जिन्होंने ‘माँ सीता’, ‘माँ दुर्गा’ और ‘माँ काली’ का अपमान किया है और कहते हैं कि सनातन का सफ़ाया कर देना चाहिए।”

Babri Masjid Dispute Humayun Kabir: ‘बाबरी मस्जिद नहीं, बांग्लादेश की आधारशिला’ : गिरिराज सिंह

Humayun Kabir Babri Masjid: इसी तरह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के व्यापक राजनीतिक निहितार्थ हैं। सिंह ने कहा, “टीएमसी बाबरी मस्जिद की आधारशिला नहीं रखेगी, बल्कि बांग्लादेश की आधारशिला रखेगी।” उन्होंने कहा “ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के सहारे चलती है” और चेतावनी दी कि “हिंदुओं की लाशों पर जिस तरह से वे राजनीति कर रहे हैं, वह ज़्यादा दिन नहीं चलेगा।”

Humayun Kabir Babri Masjid Controversy: टीएमसी नेतृत्व ने कबीर से दूरी बनाई

हालांकि, टीएमसी के उत्तर 24 परगना से विधायक निर्मल घोष ने स्पष्ट किया कि पार्टी कबीर की टिप्पणी का समर्थन नहीं करती। घोष ने कहा, “वह (हुमायूं कबीर) पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। उनके भाषणों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। ये उनके अपने बयान हैं, लेकिन पार्टी उनसे सहमत नहीं है। वह अपनी सीमा से बाहर चले गए हैं।”

इस बीच, कांग्रेस नेता उदित राज ने कबीर का समर्थन करते हुए धार्मिक अधिकारों की बात कही। पूर्व सांसद उदित राज ने कहा, “अगर मंदिर की आधारशिला रखी जा सकती है, तो मस्जिद की आधारशिला रखने में क्या समस्या है? जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे बेमतलब की अटकलें लगा रहे हैं। यही इस देश और सभी देशों में धार्मिक स्वतंत्रता है।”

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown