लापता तोते को खोजने के लिए इतना मिलेगा इनाम, मालिक ने पूरे शहर में लगवाए पोस्टर
missing parrot : कर्नाटक – इस खबर कुछ हटक हैं। हम सभी ने अपराधी या लापता इंसानों पर पोस्टर तो लगे देखे ही है, और उनका पता बताने वालों को ईनाम की राशि भी दी जाती है। लेकिन आज आप इस खबर पर गौर कीजिए, यह किसी इंसान की खबर नहीं है बल्कि एक तोते ही खबर है। इस तोते का नाम रूस्तम है, जो 16 जुलाई को लापता हो गया है। जिस परिवार के साथ यह तोता रहता था उस परिवार के मालिक ने अपने लापता तोते हो ढूंढने के लिए पूरे शहर में पोस्टर लगवा दिए और खोजने वाले को 50 हजार रूपये ईनाम के तौर पर देने का फैसला किया। तोते के मालिक का कहना हैकि उसके परिवार को इस तोते से काफी लगाव हो गया है और वह सिर्फ तोता नहीं बल्कि परिवार का सदस्य है। इसलिए जो भी मेरे तोते का पता बताएगा उसे 50 हजार रूपये दूंगा। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
तोते का जोड़ा हुआ अलगा
missing parrot : इस तोते का एक जोड़ा परिवार के पास था। यह अफ्रीका नस्ल का तोतो है। पिछले ढाई साल से यह तोता परिवार के बीच रहता था। परिवार के बीच तोतो का यह जोड़ा काफी घुलमिल गया है। जोड़े में से एक तोता लापता हो गया । वहीं परिवार की मालकिन ने कहा कि सभी लोगों से विनती करती हूं कि , लोग मेरे तोते के बारे में कोई भी जानकारी हो तो जल्द ही बताएं आसपास सभी जगहों पर तलाश करे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तोते की तलाश जोरशोर से चल रही है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



