CLOSED

Today Live News and Updates 28 July 2024 : मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Today Live News and Updates 28 July 2024 : मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Today Live News and Updates 28 July 2024 : मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Manu Bhaker won the first medal for India in Paris Olympics

Modified Date: February 7, 2025 / 09:42 am IST
Published Date: July 28, 2024 9:41 am IST

Today Live News and Updates 28 July 2024:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई। वह निशानेबाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत को मनु भाकर पर गर्व है। उनकी उपलब्धि कई खिलाड़ियों, विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेगी…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “एक ऐतिहासिक पदक। #ParisOlympics2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई! कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि।”

 

 

 

Read More : Paris Olympics Day 2 Schedule: ओलंपिक में भारत को आज मेडल मिलने की उम्मीद, ये खिलाड़ी पहुंची फाइनल में, सिंधू और निकहत भी रहेंगी नजरें 

पेरिस ओलंपिक में भारत: Today Live News and Updates 28 July 2024 पेरिस ओलंपिक में पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। जहां कुछ निशानेबाजों को निराशा हाथ लगी, वहीं अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा प्रीति पंवार ने मुक्केबाजी में 5-0 की जीत के साथ भारत के पहले दिन को खत्म किया। हालांकि, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल की जोड़ी को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में कोरिया की किम-कॉन्ग की जोड़ी से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-10 से हरा दिया। प्रीति ने वियतनाम की वो किम को 5-0 से हराया। मनु रविवार को स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी। बैडमिंटन में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने भी पहला मुकाबला जीता।

 

Read More : Chhattisgarh Me Barish ki Jankari: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर होगी भारी से भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।