Home » Breaking-news » Today Live Updates & News 18th September 2024 | PM Modi Tweeted on One Nation One Election
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: नई दिल्ली: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की दिशा में एक कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। इस प्रस्ताव पर देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई है। विपक्ष ने जहां इस कदम को देश के संघवाद के लिए खतरा बताया हैं तो सत्ता दल के नेता इस कदम को ऐतिहासिक और लोकतंत्र के जरूरी बताने में जुटे हुए है।
वही अब इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में मोदी ने लिखा कि कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को बधाई देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
The Cabinet has accepted the recommendations of the High-Level Committee on Simultaneous Elections. I compliment our former President, Shri Ram Nath Kovind Ji for spearheading this effort and consulting a wide range of stakeholders.
This is an important step towards making our…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: इस प्रस्ताव के विरोध में बयान देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया, क्योंकि इससे संघवाद समाप्त हो जाएगा और लोकतंत्र से समझौता होगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से ‘एक देश, एक चुनाव’ के संबंध में की गई सिफारिश को मंजूर किए जाने के कुछ ही मिनट बाद हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि समय-समय पर चुनाव कराने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार आता है।
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: ओवैसी ने कहा, ‘‘मैंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया है, क्योंकि यह समाधान नहीं, बल्कि एक समस्या है। यह संघवाद को नष्ट कर देगा और लोकतंत्र से समझौता करेगा, जो हमारे संविधान के मूलभूत ढांचे का हिस्सा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कई चुनाव किसी के लिए समस्या नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी अमित शाह के लिए हैं, क्योंकि उनके सामने यहां तक कि नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव में भी प्रचार करने की मजबूरी है।
#WATCH | Hyderabad | On One Nation One Election, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “…You can’t do things based on your convenience. The constitution will function based on constitutional principles. It has always been the ideology of BJP and RSS – they don’t want regional… pic.twitter.com/U6EuCfE7K9
— ANI (@ANI) September 18, 2024
बिलासपुर
फिलिस्तीन झंडा विवाद मामला
समुदाय विशेष ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम
आरोपियों के पक्ष में किया चक्काजाम
न्याय की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी
जमानत के बाद भी आरोपियों को रिहा न करने का कर रहे विरोध
मामले में कल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ईद मिलाद उन नबी पर आरोपियों ने लगाया था फिलिस्तीन का झंडा
सीधी-
सोन नदी पुल से युवक युवती ने लगाई छलांग
नदी के तेज बहाव में दोनों बहे
बीच पुल पर बाइक खड़ी कर लगाई छलांग
दोनों रिश्ते में है जीजा साली
NDRF की टीम मौके पर पहुंची
अमिलिया क्षेत्र की घटना
दतिया
दो मंजिला मकान भर भराकर गिरा
मकान गिरने का लाइव वीडियो आया सामने
मकान में रहता था पूरा परिवार
हादसा के समय मकान में कोई नहीं था मौजूद
कवर्धा अपडेट-
लोहारिडीह अग्निकांड के एक आरोपी की जेल में मौत
न्यायिक हिरासत में जेल में आरोपी प्रशांत साहू की मौत
बड़ी संख्या में कांग्रेस और साहू समाज के लोग धरने पर बैठे
जिला अस्पताल के मरच्यूरी के सामने धरने पर बैठे
परिजनों ने पंचनामा रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से किया इंकार
1 करोड़ रु और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद
कुछ देर में डिप्टी CM विजय शर्मा समाज के लोगों से करेंगे मुलाकात
रायगढ़
तमनार रायगढ़ मार्ग में केसलापाट पर बना पुल का एक हिस्सा गिरा। भारी वाहनों का आवागमन हुआ बाधित। डायवर्ट रूट से रवाना की जा रही बड़ी गाड़ियां। कार और बाइक सवारों का आवागमन जारी । तमनार पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन कराया बंद। काफी पुराना था पुल।
जबलपुर- हाईवा ट्रक और मज़दूरों से भरे लोडिंग ऑटो में टक्कर का मामला
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7
हादसे में 10 गम्भीर घायलों का इलाज जारी
CM मोहन यादव ने मृतकों को स्वीकृत की 4-4 लाख रु की आर्थिक सहायता
सिहोरा-मझगंवा रोड पर हुआ है भीषण सड़क हादसा
खमरिया गांव से मजदूरी कर प्रतापपुर गांव लौट रहे थे मजदूर।
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान..
केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन का वादा किया था..
अपने इस वादे को केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला लेकर पूरा किया है..
100 दिन के तीसरे कार्यकाल का बड़ा निर्णय..
रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में समिति गठित की थी उनकी सिफारिश को स्वीकार किया..
1951 से लेकर 1967 तक लोकसभा विधानसभा के चुनाव एक साथ होते रहे थे..
1999 में सिफारिश की थी एक साथ चुनाव होने चाहिए..
अनावश्यक खर्चों को रोकने के लिए बड़ा निर्णय..
दिल्ली-
PM नरेंद्र मोदी का X पर किया पोस्ट
वन नेशन वन इलेक्शन पर किया पोस्ट
कोविंद कमेटी की सिफारिश मंजूर
लोकतंत्र मजबूत करने की दिशा में अहम कदम
एक देश एक चुनाव से हिस्सेदारी बढ़ेगी
जगदलपुर
दंतेवाड़ा से मासूम का अपहरण का मामला
जगदलपुर पुलिस ने मासूम को किया बरामद
जगदलपुर पुलिस ने ट्रांसजेंडर को किया गिऱफ्तार
बच्चा चोरी की शक में किया गिऱफ्तार
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, यह किसका पैसा है? हमारा और आपका पैसा ही है। यह अच्छा निर्णय है और विरोधियों को भी इसका समर्थन करना चाहिए।"
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह खुशी की बात है, हमारी मुख्यमंत्री भी कहती थीं कि हर दिन चुनाव हो रहे हैं, विकास और काम नहीं हो रहा है। अब सारे चुनाव एक साथ एक बार में होंगे और पांच साल काम करें। हर चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च होते… pic.twitter.com/k2mO6BYLyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जगदलपुर
दंतेवाड़ा से मासूम का अपहरण का मामला
जगदलपुर पुलिस ने मासूम को किया बरामद
जगदलपुर पुलिस ने ट्रांसजेंडर को किया गिऱफ्तार
बच्चा चोरी की शक में किया गिऱफ्तार
इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनैनी शोरूम से खरीदी दो साड़ियां
डिजिटल पेमेंट मोड़ को राष्ट्रपति ने दिया बढ़ावा
यूपीआई से राष्ट्रपति ने किया पेमेंट
माहेश्वरी और चंदेरी प्रिंट की दो साड़ियां महामहिम ने खरीदी,
दोनों साड़ियों की कीमत तकरीबन 22,000 रुपए,
पीएम मोदी ने भी डिजिटल पे यूपीआई को बढ़ावा दिया है
भिलाई: महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गणेश विसर्जन से देर से लौटाने पर पति से हुआ था विवाद
सुसाइड करने से पहले वाट्सएप में लगाई स्टेटस
मृतका ने वाट्सएप स्टेटस में लिखा
मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं
मेरे परिवार वालों को परेशान नहीं किया जाए
स्मृतिनगर थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.."
#WATCH दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हमने महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए गारंटी दी है...बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.." pic.twitter.com/ewu0R4zkCf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
पत्थलगांव
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलटी
हादसे में 5 लोग गंभीर घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पिकअप में 25 से अधिक लोग थे सवार
कैलाश गुफा से लौटते समय हुआ हादसा
बगीचा थाना का मामला
शहडोल-
छात्रा ने सोन नदी में लगाई छलांग
अज्ञात कारणों से नदी में लगाई छलांग
पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी
बाणसागर के सोन नदी की घटना
देवलोंद थाना क्षेत्र का मामला
धमतरी-
पिअकप वाहन में हुई डिलवरी
रायपुर से गंगरेल डैम गई थी फैमली
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के लिए आई थी
डैम में ही शुरु हुआ था प्रसव पीड़ा
महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म
जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ,अस्पताल में कराया भर्ती
जबलपुर- राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयानों का विरोध
युवक कांग्रेस ने गधों पर लगाए नेताओं के मुख़ौटे
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह, शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के मुख़ौटे
गधों को तीनों नेताओं के मुख़ौटे लगाकर निकाली रैली
आधारताल में किया विरोध प्रदर्शन।
दिल्ली....
वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दी है......
विकास की क्रमिक निरंतरता सुनिश्चित करने, चुनावी व्यय को घटाने और देश के संसाधनों का राष्ट्रहित में उपयोग बढ़ाने की दिशा में यह निर्णय महती भूमिका निभाएगा....
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों के कारण विकास कार्यों में बाधा आती है और साथ ही राष्ट्रीय कोष पर भी अतिरिक्त भार आता है.....
वन नेशन वन इलेक्शन से भारी चुनाव खर्च में कमी आएगी और सरकारी खजाने पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा...
साथ ही विकास को भी नई गति मिलेगी....
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन!......
मुरैना: तेज बारिश के कारण कई जगहों पर मकान गिरे
मकानों में रखे सामान भी पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
मकान गिरने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
अधिकारियों ने सर्वे कराकर जल्ग मुआवजा दिलाने दिया आश्वासन
पोरसा थाने के शहर और ग्रामीण क्षेत्र का मामला
मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। यहां पर कमल खिलाने जा रही है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है पहले चरण के मतदान में आज लोगों में जो जोश है ये बताता है कि लोग अमन-शांति और विकास चाहते हैं..."
#WATCH मछेड़ी, कठुआ (जम्मू-कश्मीर): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है उसमें जिस प्रकार का जोश और उत्साह मैं आपके में देख रहा हूं निश्चित रूप से मेरे मन संदेह नहीं है मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार जम्मू-कश्मीर की… pic.twitter.com/ISwvLiu53V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को हार दिखाई दे रही है और महाराष्ट्र तथा झारखंड में भी हार दिखाई दे रही है। हार से ध्यान हटाने के लिए वह इस तरीके का प्रपंच रच रहे हैं।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को… pic.twitter.com/nvxVWqoiGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अपडेट
जांजगीर: सलखना गांव के युवक की हत्या का मामला
परिजन ने ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की कही बात
शिवरीनारायण थाना पहुंचे परिजन
पुलिस की कार्रवाई पर जताई नाराजगी
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
महानदी के पास बोरे में मिली थी युवक की लाश
जबलपुर: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाइवा
हादसे में 6 की मौत, 7 गंभीर
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
स्टेट हाइवे में लगा भीषण जाम
मझगवां थाना क्षेत्र की घटना
बैकुंठपुर
ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शासकीय महाविद्यालय के सामने किया प्रदर्शन
महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
अतिथि व्याख्याता शिक्षक की नियुक्ति में मनमानी करने का लगाया आरोप
प्राचार्य की मनमानी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर प्रदेश में बनी हुई सरकार गिर जाती है तो फिर क्या होगा? क्या आप राष्ट्रपति शासन लगाएंगे? क्या राज्यपाल के माध्यम से अगले चुनाव तक व्यवस्था होगी या फिर से चुनाव होंगे?... ये(भाजपा) लोग ध्यान भटकाने में माहिर हो गए हैं कि कैसे मौलिक चीज़ों से ध्यान हटाया जाए। आज देश को रोजगार चाहिए... क्या वन नेशन वन इलेक्शन रोजगार की करोड़ों संभावनाएं बना देगा?... आप खत्म हो जाएंगे लेकिन विविधता बरकरार रहेगी।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे... मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर… pic.twitter.com/0a7G2hqTz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
ग्वालियर
मुस्लिम समाज ने घेरा माधवगंज थाना,
इष्टा पर धार्मिक पोस्ट और कमेंट करने के मामले में घेरा,
आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जुलूस बनाकर थाने पहुंचे,
आपागंज के मुस्लिम समाज के लोग,
मनीष बाथम पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप,
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर कराया शांत,
आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर रही पुलिस
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में
तनाव को देखते हुए पुलिस ने आपागंज ईलाके में निकाला फ्लैग मार्च
जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे लोगों को वापस उनके घरों में भेजा
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान...
भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है....
मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं....
साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा....
यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है....
ग्वालियर
मेमू ट्रेन उद्घाटन स्थागित,
जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली थी ट्रेन,
ट्रेन को जौरा अलापुर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर सांसद शिव मंगल सिंह तोमर को हरी झंडी दिखाकर करना था रवाना,
उत्तर मध्य रेलवे जारी की सूचना,
अलापुर-कैलारस के रेलवे ट्रेक की ओएचई क्षतिग्रस्त हुई,
बारिश के कारण हुई क्षतिग्रस्त,
ट्रेन ग्वालियर से जौरा जाएंगी,
अलापुर से कैलारस तक के लिए स्थागित।
बुरहानपुर: गणेश विसर्जन चल समारोह में विवाद
गणेश प्रतिमा बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
कोतवाली थाने के गांधी चौक का मामला
दौर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कि करेंगे अगवानी
अब से कुछ देर बाद जयपुर से इंदौर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,
एयरपोर्ट से सीधे एमजी रोड मृगनयनी शोरूम आएंगे राष्ट्रपति
पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में लगेंगे...समय पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी और बेहतर तरीके से होगी। कैबिनेट के इस फैसले से अब यह मार्ग प्रशस्त हो गया है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भविष्य में जब होंगे तो एक साथ कराए जाने का रास्ता तय हो गया है..'
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या… pic.twitter.com/S4Ce0rSjKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव होंगे। किसी राज्य या केंद्र की सरकार दो साल बाद गिर जाती है और यह सरकार पांच साल तक के लिए चुनी जाती है, यानि उसका अगला चुनाव 2032(जहां की सरकार गिरी हो) में आएगा और बाकी जगहों पर चुनाव 2030 में होंगे, तो इस स्थिति में वन नेशन वन इलेक्शन का क्या होगा? यह संभव ही नहीं है... संविधान के उन प्रावधान का क्या होगा जिसमें कहा गया है ऐसी खाली जगहें जो 6 महीने तक खाली रही हैं वहां पर चुनाव कराना अनिवार्य है। इस प्रावधान में भी फिर संशोधन करना पड़ेगा।"
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "...आज के समय और संविधान के अंतर्गत यह संभव नहीं है... मान लीजिए-जनवरी 2025 से वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो गया है, अब पूरे देश की विधानसभाओं और लोकसभा के एक साथ चुनाव… pic.twitter.com/XklEpflVIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
रायपुर
पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
संघ सामाजिक संगठन है, देश के विकास के लिए सामाजिक समरसता के लिए, आपसी सामंजस बैठने के लिए काम करता है
इसलिए इस तरह की बैठकें होते रहती है
आतंक कौन फैलता है, धर्म जाति के नाम पर कौन लड़ा रहा है, बलौदा बाजार का कलेक्ट्रेड किसने जलाया, अमेरिका में देश के खिलाफ बात कौन कर रहा है ये पूरा देश जानता हैं
रायपुर
मोदी कैबिनेट के वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
कहा कि इससे विकास के कार्यों में तेजी आएगी
समय के साथ-साथ अलग-अलग चुनाव होने से जो खर्चा होता था उसमें भी बचत होगी
ये मोदी कैबिनेट का अभूतपूर्व फैसला है
विदिशा: जबलपुर तहसील पर FIR दर्ज होने का मामला
जिले के सभी तहसीलदार हुए लामबंद
आज से सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर रहेंगे
डिप्टी कलेक्टर प्रदेश व्यापी आव्हान को लेकर अवकाश पर रहेंगे
FIR वापसी को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी
मामले पर MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस की लाइन आएगी
BJP लोकतांत्रिक विचारों को कभी स्वीकार करती नहीं
भाजपा की मातृ संस्था में कभी चुनाव नहीं होती
रायपुर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, मोदी कैबिनेट का यह अभूतपूर्व फैसला है
अलग-अलग समय पर चुनाव होने से समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था, लोगों के काम प्रभावित होते थे
बार आचार संहिता लगने से विकास के काम प्रभावित नहीं होंगे
अब एक साथ चुनाव होने से इससे मुक्ति मिलेगी
निश्चित रूप से विपक्ष इससे सहमत होगा
बलरामपुर: गणेश विसर्जन में पथराव करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पथराव करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीते कल पथराव में लड़की के सिर में आई थी चोट
पथराव करने वालों में 1 शिक्षक भी है शामिल
बरियो और राजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH बालासोर: ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सौजन्य: I&PR) pic.twitter.com/SY0MfOyQtA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी...हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे....हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे... पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी...राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा...कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी..."
भोपाल
थर्ड जेंडर बनेंगे बीजेपी के सदस्य
बीजेपी का सदस्यता अभियान जारी
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह दिलाएंगे सदस्यता
कुछ ही देर में भोपाल के मंगलवारा में चलेगा अभियान
बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर को सदस्य बनाएगी बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस… pic.twitter.com/jrlRrqCQ4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
बलौदाबाजार: आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर
करीब 70 कर्मचारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
बीते 4 सालों से नियमित वेतनमान की कर रहे मांग
छग के 19 जिलों में नियमित किए जा चुके है कर्मचारी
श्रम सम्मान राशि भी बीते 1 साल से नही मिला
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त पर भेदभाव का लगाया आरोप
कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त को दी चेतावनी
15 दिन के भीतर नियमित नहीं होने पर दी चेतावनी
परिवार सहित ऑफिस के बाहर हड़ताल पर बैठने दी चेतावन
अंबिकापुर
भुताही कैम्प में आरक्षक द्वारा गोली बारी करने का मामला
आईजी ने दी घटना क्रम की जानकारी
आरक्षक अजय सिदार ने चलाई गोली
4 साथी आरक्षकों पर चलाई गोली
2 आरक्षकों की हुई मौत 2 घायल
आज सुबह सीएफ कैम्प में हुई थी गोलीबारी
घायलो को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बलरामपुर एसपी मौके पर पहुंचे
घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ। अनंतनाग-37.90% डोडा-50.81% किश्तवाड़-56.86% कुलगाम-39.91% पुलवामा-29.84% रामबन-49.68% शोपियां-38.72%
पखांजूर: शिक्षा के नाम पर अश्लील हरकत
ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची से शिक्षक ने की छेड़छाड़
अश्लील वीडियो दिखा कर किया छेड़छाड़
बच्ची ने घर जाकर परिजनों को बताई घटना
गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत मे लिया
बांदे थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर- चाकुओं से गोदकर युवक की नृशंस हत्या,
गणेश विसर्जन कर लौट रहे युवक को उतारा मौत के घाट,
विसर्जन के दौरान मृतक का आरोपियों का हुआ था विवाद,
23 वर्षीय विकास बंजारा बताया जा रहा मृतक युवक का नाम,
3 आरोपी गिरफ्तार
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रेगवा की घटना।
लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित करके निर्माण कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।"
#WATCH लखनऊ: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार स्वागत करती है। किसी की निजी संपत्ति पर सरकार कार्रवाई नहीं करती। सरकारी ज़मीन पर कोई कब्ज़ा कर रहा है, अपराध से संपत्ति अर्जित… pic.twitter.com/Y5rxE8vGJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
भोपाल.....
बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के बयान पर पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान....
35-35 करोड़ देकर खरीद कर बनाई थी सरकार बनाई थी,कहां से अस्थिर होगी...
आपके पास तो पूरा माल है अस्थिर कहां से होगी...
जहां अस्थिर होगी तो पैसे बांटकर बना लोगे....
यह काम बीजेपी और RSS करती है कांग्रेस नही...
अनर्गल बयान है अशोक रोहाणी का...
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
3 साल की मासूम दुष्कर्म को लेकर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी...
राष्ट्रपति का मध्य प्रदेश में दौरा है...
3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है...
बीते दिन पत्र लिखकर मिलने की मांग की थी, जहां महिला सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति से चर्चा करता...
प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले होते रहते हैं...
प्रदेश का गृह मंत्रालय सोया हुआ है...
मध्य प्रदेश में जंगल राज है...
अब तो जनता जागेगी, तभी बात बनेगी...
RSS की बैठक में कई मंत्री शामिल हुए
मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
RSS बैठक में मंत्री डिवाइड एंड रूल सीख रहे हैं
धर्म-जाति पर लड़ाई कराने की ट्रेनिंग ले रहे हैं
RSS पर सरदार पटेल ने प्रतिबंध लगाया था
RSS ही BJP सरकार का संचालन करती है
इंदौर : कर्बला मैदान की जमीन की कब्जा लेने पहुंचें महापौर पुष्यमित्र भार्गव
जिला कोर्ट से हुई थी नगर निगम की जीत
वक्फ बोर्ड ने जमीन पर किया था दावा
बेशकीमती जमीन पर अब रहेगा नगर निगम का अधिकार
जिला कोर्ट के निर्णय के बाद जमीन पर कब्जा लेने पहुंचें महापौर पुष्यमित्र भार्गव
जबलपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने किया अशोक रोहाणी पर पलटवार
बहुत कमजोर सरकारें है क्या,इतनी कमजोर सरकार है जो कांग्रेस अस्थिर कर देगी
कॉन्ग्रेस ने कब मांग की,कि हमे सरकार में आना है,
जनता चुनेगी तब कांग्रेस सरकार में आएगी
अशोक रोहाणी जी से नहीं थी ऐसे बयानों की उम्मीद
मैंने कभी अशोक रोहाणी को निम्न स्तर के बयान देते नहीं देखा
पुलिस किसके अंडर में है गृहमंत्री कौन है,
अमित शाह और उनकी केंद्र,राज्य में सरकार के रहते गलत गतिविधियां होती है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है
आप स्वीकार करते है कि आपकी सरकार कमज़ोर है
आपकी सरकार से नियंत्रण नहीं हो रहा है कहीं पर भी दंगे करने की कोशिश की जा रही है
हाल में एसपी राहुल लोढ़ा ने दंगे करने वालो को चिन्हित किया,उसमें जो लोग सामने है वह बीजेपी से जुड़े लोग थे
कार्यवाई करने वाले ईमानदार अधिकारी का तबादला कर दिया गया
भोपाल.....
वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक.....
खेल और युवा कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा...
प्रदेश के स्कूल और कॉलेज में मलखंभ और पिट्ठू खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से दिए निर्देश....
खेल और युवा कल्याण विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री ने की समीक्षा...
विभाग ने खाली पदों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने दिया प्रेजेंटेशन....
भोपाल
अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के बयान पर गरमाई सियासत...
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
जीतू पटवारी बोले अतिथि शिक्षकों को व्यवस्था बनाने के लिए रखा जाता है...
इस अपमान के लिए शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए...
शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है...
भोपाल
ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध.....
पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान....
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान.....
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं..
बांग्लादेश को शामिल करने का विरोध करें...
अमित शाह के बेटे जिम्मेदार पद पर हैं...
अमित शाह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बयान देते है....
ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मांग है....
मैच हुआ तो हम करेंगे विरोध.....
ग्वालियर
ग्वालियर में भारी बारिश का दौर जारी
रातभर में हो चुकी है 70 मिलीमीटर बारिश
सीजन में अब तक 1135 मिलीमीटर बारिश दर्ज
कई इलाकों में लोगों के घरों में भर पानी,
तीन से चार फीट तक पानी भरा
जबलपुर- राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
श्रद्धांजलि देने बलिदान स्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री विजय शाह का बयान
कांग्रेस सरकारों में जनजातीय नायकों के साथ हुआ अन्याय
उंगली कटाने वालों का नाम दर्ज हुआ शहीदों की सूची में
आज़ादी के लिए जान देने वाले आदिवासी नायकों को नहीं मिला इतिहास में स्थान
केंद्र और प्रदेश सरकार जल्द पाठ्यक्रम में शामिल करवाएगी जनजातीय नायकों की शौर्यगाथा
प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचारों और धर्मांतरण पर मंत्री विजय शाह ने साधी चुप्पी।
जम्मू-कश्मीर-
J-K विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी
7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
सुबह 11 बजे तक 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग
अनंतनाग जिले की 7 सीटों पर 25.55% वोटिंग
डोडा जिले की 3 सीटों पर 32.20% वोटिंग
किस्तवाड़ जिले की 3 सीटों पर 32.69% वोटिंग
कुलगाम जिले की 3 सीटों पर 25.95% वोटिंग
पुलवामा जिले की 4 सीटों पर 20.37% वोटिंग
रामबन जिले की 2 सीटों पर 31.25% वोटिंग
शोपियां जिले की 2 सीटों पर 25.96% वोटिंग
ग्रामीण परिवहन को लेकर बोले परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह....
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम काम कर रहे हैं....
ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन की संभावना बनती है तो यह सेवा शुरू करेंगे....
प्राथमिक स्टेज पर है,इसकी कार्य योजना पर काम किया जा रहा.....
इस छोटे स्तर पर पहले शुरू किया जाएगा.....
रायपुर
देवेंद्र यादव से मिलने पहुंच रहे जीतू पटवारी
मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान ,
मिलने में कोई दिक्क़त नहीं है, और भी नेता मिलने आए है ,
जाँच में सहयोग करना चाहिए,
सोयाबीन पर आज बनेगी सरकार के खिलाफ निर्णायक रणनीति...
संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी आंदोलनकारी किसान संगठनों को भोपाल बुलाया...
आज बैठक के बाद तय होगा सरकार के सामने सोयाबीन की MSP को लेकर क्या रखना है प्रस्ताव...
दिल्ली-
करोल बाग में एक बिल्डिंग का हिस्सा ढहा
कई लोगों के फंसे होने की आशंका
फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी रेस्क्यू में
विदिशा: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
बीती रात हुआ था दोनों भाईयों के बीच विवाद
बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर खूंटा से किया था हमला
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को किया गिरफ्तार
गुलाबगंज तहसील के धनियाखेड़ी गांव की घटना
उज्जैन: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
विसर्जन के दौरान कुडेल नदी में डूबने से युवक की मौत
मृतक भानुप्रताप नरेडी हनुमान निवासी के रूप में हुई पहचान
खाचरोद थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
विदिशा: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
बीती रात हुआ था दोनों भाईयों के बीच विवाद
बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर खूंटा से किया था हमला
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को किया गिरफ्तार
गुलाबगंज तहसील के धनियाखेड़ी गांव की घटना
भिवंडी, महाराष्ट्र:
गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी
हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास मूर्ति पर पथराव
लोगों ने मूर्ति तोड़ने को लेकर लोगों किया हंगामा
पुलिस लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया
बुलढाणा जिले में भी विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े
टीकमगढ़: सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत दिगौड़ा के लोगों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
दिगौड़ा को निवाड़ी जिले में शामिल करने जता रहे विरोध
दिगौड़ा को टीकमगढ़ से अलग नहीं करने की कर रहे मांग
दिगौड़ा के ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
परिसीमन के तहत दिगौड़ा को निवाड़ी में शामिल करने की चल रही प्रक्रिया
भोपाल
राजधानी में कल से जारी प्रतिमा विसर्जन...
तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जा रहा प्रतिमा विसर्जन...
हादसों से बचाव के लिए घाटों पर क्रेन और स्लाइडर प्लेटफार्म से विसर्जन...
बैरिकेटिंग के साथ पुलिस और निगम कर्मचारी तैनात...
कल से अब तक 800 से ज्यादा प्रतिमाओं का किया विसर्जन...
जम्मू-कश्मीर-
J-K विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी
7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
सुबह 9 बजे तक 24 सीटों पर 11.11% वोटिंग
अनंतनाग जिले की 7 सीटों पर 10.26% वोटिंग
डोडा जिले की 3 सीटों पर 12.90% वोटिंग
किस्तवाड़ जिले की 3 सीटों पर 14.83% वोटिंग
कुलगाम जिले की 3 सीटों पर 10.77% वोटिंग
पुलवामा जिले की 4 सीटों पर 9.18% वोटिंग
शोपियां जिले की 2 सीटों पर 11.91% वोटिंग
रामबन जिले की 2 सीटों पर 11.44% वोटिंग
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा सदस्यता अभियान समिति के संयोजकों का दिल्ली बुलावा ...
21 को राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दिल्ली में करेंगे सदस्यता अभियान की समीक्षा ....
सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक ,सह संयोजक और प्रदेश संगठन महामंत्री जाएंगे दिल्ली ...
20 सितंबर से सभी सांसद और विधायक रहेंगे अपने-अपने क्षेत्र में के दौरे पर.....
सांसदों को 20 हजार और विधायकों को 10 हजार सदस्य बनाने का दिया गया है टास्क ...
छतरपुर: शराबी पति ने पत्नी से की मारपीट
घरेलू विवाद में पति ने की मारपीट
मारपीट में पत्नी के सिर पर आई गंभीर चोट
खून से सनी महिला पहुंची सिविल लाईन थाने
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पर दर्ज की FIR
बिलासपुर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध शराब की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 85 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज
रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। pic.twitter.com/8USN7S7b7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
गरियाबंद: प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल का दौरा आज
सुबह 10.30 बजे गरियाबंद पहुंचेंगे मंत्री दयालदास बघेल
सुबह 11 बजे बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे
दोपहर 2 बजे अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे
शाम 6.30 बजे गरियाबंद से महासमुंद के लिए रवाना होंगे
इंदौर
IIT इंदौर ने बनाया नया सॉफ्टवेयर
पॉवर ग्रिड की हर गड़बड़ी को पकड़ेगा सॉफ्टवेयर
बार-बार वोल्टेज कम ज्यादा होने से होती है समस्या
इस सॉफ्टवेयर से इस समस्या का भी होगा निराकरण
पावर ग्रिड की स्टेबिलिटी को बनाए रखने पर करेगा काम
सीधे सिस्टम में इंटीग्रेटेड किया जाएगा सॉफ्टवेयर
आसानी से कहीं भी लागू किया जा सकेगा सॉफ्टवेयर
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी...भाजपा की जीत निश्चित है..."
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी...भाजपा की जीत निश्चित है..." pic.twitter.com/rZEWfgPNwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH दिल्ली: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है… pic.twitter.com/WvNY4wuRz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अभनपुर: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अभनपुर थाने के कठिया मोड़ के पास की घटना
वोट डालने के बाद जमात-ए-इस्लामी द्वारा समर्थित पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार तलत माजिद कहते हैं कि मैंने आज अपना वोट डाला है… हम अपने सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करना चाहते हैं। जो कुछ भी हुआ है, यह हमसे छीन लिया गया है, इसे वापस पाने का एकमात्र तरीका लोकतंत्र है। मैं लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं।
#WATCH | Pulwama, J&K: After casting his vote, Talat Majid, an Independent candidate from Pulwama Assembly constituency backed by Jamaat-e-Islami, says, "I have cast my vote today... We want to resolve all our issues in a democratic way. Whatever has been taken away from us, the… pic.twitter.com/2iPtFmb1So
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जबलपुर@सागौन तस्करी के साथ प्लांटेशन में गोलमाल का मामला
डिप्टी रेंजर डेलन यादव और बीट गार्ड अभय श्रीवास्तव पर गिरी गाज
डीएफओ ऋषि मिश्रा ने डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को किया सस्पेंड
विभागीय जांच में मिले सबूतों के आधार पर की गई कार्यवाई
सिहोरा रेंज के मंझौली में पदस्थ थे डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड को सस्पेंशन के बाद पाटन रेंज किया गया अटैच
बिलासपुर-
सागौन लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग की कार्रवाई
लकड़ी तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार, 2 फरार
सागौन लकड़ी से भरा वाहन जब्त
सोनपुरी जंगल से हो रही थी लकड़ी की तस्करी
ठेठवार पारा बरपारी में वन विभाग की टीम ने पकड़ा
वन अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई