Today News and Live Updates 13 March 2025 || Image- IBC24 News File
बिलासपुर: होली के रंग में रंगे नेता
MLA दिलीप लहरिया फाग गीतों में झूमे
MLA धरमलाल कौशिक, MLA सुशांत शुक्ला
पूर्व सांसद लखनलाल साहू भी गीतों में झूमे
प्रेस क्लब के फाग महोत्सव में हुए शामिल
उज्जैन
बाबा महाकाल की आंगन में मनाई गई होली
मंदिर प्रांगण में हुआ होलिका दहन
संध्या आरती के बाद हुआ होलिका दहन
100 ग्राम गुलाल से मनाई गई होली
प्रतीकात्मक रूप से खेली गई होली
पुजारी सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
इंदौर : महू में सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में एक ओर आरोपी पर लगाई गई रासुका
आरोपी जमशेद राईन पर प्रशासन ने लगाई रासुका
सांप्रदायिक दंगे फैलाने के मामले में आरोपी था जमशेद
इंदौर कलेक्टर आशीष ने लगाई रासुका
अभी तक 14 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
बिलासपुर: BJP के 7 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
बिलासपुर पश्चिम, तिफरा सिरगिट्टी, रतनपुर, कोटा, मस्तूरी
मल्हार, देवरीखुर्द मंडल के अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
BJP जिला शहर ग्रामीण अध्यक्ष ने जारी किया नियुक्ति आदेश
डीएवीवी परीक्षा में सामने आई घोर लापरवाही
एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर चेक हो रही थी उत्तरपुस्तिकाएं
मामले की खुलासे से डीएवीवी के अधिकारियों के हाथ पांव फूले
डीएवीवी ने जांच कमेटी बनाने की घोषणा की
सुदामा नगर क्षेत्र के नरेंद्र तिवारी मार्ग पर कियोस्क पर हो रही थी कॉपियां चेक
एमबीए की उत्तरपुस्तिकाओं के दो बंडल मिले
कॉपियों जब्त कर मूल्यांकन केंद्र भेजी गईं
मूल्यांकनकर्ता की भूमिकामिली संदिग्ध
दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ होली और कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
#WATCH दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ होली और कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/c6Q1lGpLYm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
रांची (झारखंड): होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च निकाला।
#WATCH रांची (झारखंड): होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च निकाला। pic.twitter.com/uaKwDxKXNN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
रायपुर, दो IAS को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड
देश के नामी राष्ट्रीय मीडिया हाउस ने दिया सम्मान
डा रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को मिला अवार्ड
कलेक्टर के रूप में किए नवाचार के लिए मिला सम्मान
देशभर से 450 से ज्यादा IAS ने किया था आवेदन
इनमें से 16 IAS का किया गया है चयन
छत्तीसगढ़ से दो IAS ने जीता प्रतिष्ठित सम्मान
सूरजपुर जिले में नवाचार के लिए मिला डॉक्टर रवि मित्तल को सामान
दुर्ग जिले में बेहतरीन पहल के लिए पुष्पेंद्र कुमार मीणा को मिला सम्मान
जबलपुर- होली पर सियासी रंग
युवक कांग्रेस ने जलाई युवाओं के अरमानों की होली
मालवीय चौक पर किया होलिका दहन
होलिका दहन के साथ जलते दिखाए युवाओं के अरमान
सस्ती शिक्षा, रोज़गार देने में बताया सरकार को नाकाम।
लखनऊ: होली और जुमे की नमाज़ के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं। साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए है।"
#WATCH लखनऊ: होली और जुमे की नमाज़ के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए… pic.twitter.com/yNv1hLmZdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
भोपाल
टीटी नगर पुलिस ने किया लग्जरी चोरी वाहन का खुलासा...
आरोपी 10 नंबर में मोमोज की दुकान पर काम करता था...
6 घंटे में आरोपी को कबाड़खाना से लग्जरी वाहन के साथ पकड़ा..
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना..
वाहन मालिक की मृत्यु का फायदा उठाकर की थी चोरी..
मालिक के घर से चाबी लेकर आरोपी ने पार्किंग से थार चोरी की..
थार मालिक सचिन गोखले 10 मार्च को इंदौर में मृत्यु हो गई थी..
वाहन मालिक की और अभी तुलसीराम का आना जाना था...
आरोपी लग्जरी कार बेचने की योजना बना रहा था..
21 लाख रुपए की थार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया..
टीटी नगर थाना इलाके का मामला..
जगदलपुर ब्रेक
शहर में 7 अलग अलग जगह पर हुई चोरी के आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 लाख के सोने के जेवरात किए बरामद
पुलिस ने कुल 6 आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपीयो में से एक आरोपी पर पहले से है 30 चोरी के मामले दर्ज
बेमेतरा-
कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी
एक ही परिवार के 3 बच्चे की मौत, 8 लोग घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कार में 11 लोग थे सवार
होली का त्योहार मनाने जा रहे थे मरका गांव
NH30 पर उमरिया गांव के पास की घटना
इंदौर : घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में बदमाश ने लगाई आग
आग लगाकर भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
स्कीम नंबर 78 में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में लगाई आग
आग लगाते बदमाश का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में आधार पर पुलिस कर रही बदमाश की तलाश
लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
जमीनों के फर्जीवाड़े का मामला,
क्रेडाई के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करने का आदेश,
जिला न्यायलय अतुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के पुलिस को आदेश दिए,
राजेश मंगल के साथ हुई ठगी,
मौके पर जमीन नही थी, फिर भी कर दी रजिस्ट्री,
पीड़ित राजेश मंगल ने जिला कोर्ट में लगाया था परिवाद,
कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को दिए मामला दर्ज करने के आदेश।
रायपुर
आमानाका थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई इनोवा में मिला एक और चैंबर
पुलिस कर रही चैंबर की जांच
चैंबर में पांच सौ की गड्डियां रुपए नगद बरामद
पुलिस ने नोट गिनने मंगाई नोट गिनने की मशीन
पहले इनोवा के चैंबर से मिल चुका है एक करोड़ 66 लाख रुपए
दिल्ली- MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ सकती है मुश्किल
उमंग सिंघार के ख़िलाफ़ SC पहुंची राज्य सरकार
उमंग सिंघार के खिलाफ MP सरकार ने दायर की SLP (विशेष अनुमति याचिका)
पत्नी से प्रताड़ना रेप केस में HC के फैसले को दी SC में चुनौती
जबलपुर HC ने रेप केस रद्द करते हुए उमंग सिंघार को दी थी राहत
सिंघार के खिलाफ़ साल 2022 में धार के नॉगांव थाने में दर्ज रेप की FIR को HC ने कर दिया था रद्द
रायपुर
B.Ed सहायक शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नहीं मनाएंगे इस बार होली
नया रायपुर धरना स्थल पर ही करेंगे होलिका दहन
समायोजन की मांग कर को लेकर पिछले कई महीनो से कर रहे हैं धरना , प्रदर्शन आंदोलन
आचार संहिता खत्म होते ही फिर से बोरिया बिस्तर लेकर पहुंचे प्रदेश भर के बीएड सहायक शिक्षक
OBC आरक्षण पर रोक को लेकर सदन में सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान
बीजेपी की सरकार एससी एसटी ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी - CM
पुलिस विभाग कांस्टेबल में ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में होने की वजह से रोके गए ओबीसी अभ्यर्थियों के परिणाम
हम रास्ता निकल रहे हैं, जल्द ही ओबीसी अभ्यर्थियों के परिणाम भी घोषित होंगे-सीएम
एमपी में कोई भी शासकीय पद खाली नहीं रहेगा
एक लाख शासकीय पदों पर हम भर्ती कर रहे है
आगामी पांच सालों में ढाई लाख भर्ती की जाएगी
प्रमोशन का भी हम रास्ता निकाल रहे है
भोपाल
लाडली बहनों को गारमेंट्स सेक्टर में काम करने पर 5 हजार का इंसेंटिव देंगे
एक लाख दीदियां लखपति बनी
लाडली बहनों की राशि को धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा
13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक प्रदेश में आ रहे
एक साल में 2 टाइगर रिजर्व बनाए गए
कांग्रेस ने उज्जैन महाकाल लोक पर सवाल उठाए थे
पहले साल भर में उज्जैन में 5 लाख श्रद्धालु आते थे, अब 1 साल में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से, स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ा है
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाषण के बीच कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा
मैं भी 93 से 98 तक उद्योग मंत्री रहा हूं, उस वक्त 10000 करोड़ का निवेश आया था
तब से अब तक बढ़ी कीमतों के हिसाब से निवेश का हिसाब कर लीजिए
राजेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में कहा - रात गई रात की बात ना कर, आई है सुबह रोशनी का हिसाब कर
मुख्यमंत्री के भाषण के बीच सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच हंसी-ठिठौली
सीएम डॉ मोहन यादव के भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ली चुटकी....
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा गीता का सार है मुख्यमंत्री का भाषण..
सदन में मुस्कुराते हुए बोले- भाषण में जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा जो होगा अच्छा होगा का जिक्र...
कैलाश विजयवर्गीय ने ठिठौली करते हुए उमंग सिंगार को दिया जवाब...
'लगता है आपकी उम्र 80 साल हो गई, जो गीता का सार समझ आ गया'
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव का सदन में बड़ा ऐलान
NDDB से करार के बाद खत्म नहीं होगा सांची ब्रांड
सांची ब्रांड के नाम से ही उपलब्ध कराएंगे दुग्ध उत्पाद
सांची का NDDB में नहीं किया जा रहा विलय
नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड दूध उत्पादन वृद्धि में देगा सहयोग
भोपाल
कांग्रेस एक के बाद एक राज्य से, देशभर से बाहर जा रही है यह आपका भाग्य है,
कृपा करके ऐसे काम मत करो कि आपको इतनी बेज्जती सहन करना पड़े,
जब मैं आगे बढ़कर विकास के मामले में बात करता हूं,नए निवेश की बात करता हूं तो इन बात को लेकर आगे बढ़े,
बात पुरानी हो गई है आज नई इंडस्ट्रीज का माहौल बन रहा है सकारात्मक माहौल बन रहा है,
हमारे पास भी कई सारे निवेशक आ रहा है,
आपके पास भी आएंगे आपके क्षेत्र में भी आना चाहिए,
सभी विधायकों से निवेदन करना चाहता हूं कि आपके क्षेत्र में भी आए,
18 प्रकार की निवेश पॉलिसी हमने बनाई है निवेश पालिसी का आप भी अध्ययन करिए कौन सा क्षेत्र छूट गया है,
स्टार्ट अप नीति, एमएसएमई विकास नीति, इलेक्ट्रिक नीति, ड्रोन संवर्धन उपयोग नीति, सेमीकंडक्टर, पर्यटन नीति पूंजीगत सहायता से लेकर सभी प्रकार के लाभ दे रहे हैं,
मैं सदन को एक और जानकारी देना चाहूंगा इसी बजट के माध्यम से न केवल पक्ष विपक्ष हमने एक और प्रावधान किया है,
आम तौर पर हमारे जिले स्तर पर जिला पंचायत,नगरी निकाय यह जो गवर्निंग बाडी यह तो 74वें संविधान संशोधन के बाद अपना काम करती है,
आम तौर पर हमारे यहां दंगे के कारण से शांति समिति है,
कभी जिला स्तर पर विकास समिति नहीं रही,
हमने यह भी प्रावधान किया कि जिला स्तर पर विकास समितियां का गठन किया जाए,
आगे बढ़ाने में जिला जिले से कहानी आगे बढ़े
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा - 2003 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बंद मिलों के मजदूरो की न्याय देने का काम हमारी सरकार ने किया
कांग्रेस के सिर पर मिल बंद करने का पाप है
हम कांग्रेस के पाप धो रहे हैं- सीएम
मिल मजदूरों को पैसा देकर उनके साथ न्याय किया
2003 तक प्रदेश में विकास दिखता नहीं था
अब सरकार राजस्व मामलों का अभियान चलाकर निराकरण कर रही है
बिजली पानी सड़क से लेकर हर क्षेत्र के विकास पर हमारी सरकार का फोकस है
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
बोले पूर्व सीएम के बेटे कांग्रेस एमएलए जयवर्धन सदन में नही है
वे सवाल पूछ रहे थे और अब सदन में है नहीं
10 साल कांग्रेस की सरकार रही गुना में एक विश्वविद्यालय नहीं बना
हमारी सरकार ने गुना में विश्वविद्यालय खोला है
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सदन में वक्तव्य
जिस प्रकार से हमने बजट रखा है
आप सबके सहयोग से 5 साल में हम बजट डबल करने का संकल्प ले रहे है
साल 2047 तक हम 4 लाख से बढ़ाकर 250 लाख करोड़ तक करने का संकल्प कर रहे है
कांग्रेस सरकार में 80 से घटकर 60 फीसदी प्रति व्यक्ति आय हो गई
बीजेपी सरकार में फिर 80 फीसदी पर लेकर आए
राज्य की GDP भी हमारी सरकार में बढ़ी
तेज गति से चलने वाली अर्थव्यवस्था मध्यप्रदेश है
कृषि क्षेत्र में 44 फीसदी योगदान रहा
बजट को 5 साल में डबल करने का संकल्प लिया
आपकी सरकार का बजट 23 हजार 161 करोड़ का था, 65 हजार करोड़ की वृद्धि की
कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया
कांग्रेस सरकार में औद्योगिक दर माइनस थी
आपके पाप हम धोने का काम कर रहे
आपकी सरकार में कई मिल बंद हुई
हमारी सरकार ने इन मिलों के मजदूरों को पैसे दिलाने का काम किया
हमने निवेश के लिए कई नीतियां बनाई
बजट में जिला स्तर में विकास समिति के गठन का प्रावधान किया
उद्योगपतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम चालू किया
बेकार की परमिशन का सरलीकरण किया
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सदन में जवाब....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सदन में बोल रहे थे.....
मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा जैसे हमने अपनी बात सुनी उम्मीद है आप भी मेरी बात सुनेगे....
एमपी विधानसभा-
पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का बस अधिग्रहण पर सवाल...
शिवपुरी और भोपाल में सीएम और पीएम के कार्यक्रम में बस अधिग्रहण और भुगतान की जानकारी मांगी...
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का जवाब- भोपाल में 44 करोड़ और शिवपुरी में 5 करोड़ का भुगतान किया गया
कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा - लूना और दो पहिया वाहनों के नंबर पर बसों का भुगतान किया गया... परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी और गड़बड़ियों का आरोप....
परिवहन मंत्री का जवाब - सैकड़ों खातों में भुगतान किया गया, किसी वित्तीय अनियमितता की संभावना नहीं...
विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिखाई सख्ती
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भाषण की शब्दावली को बताया अनुचित...
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा - मध्य प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपरा रही है... सभी सदस्य उसे परंपरा का पालन करें...
हेमंत कटारे और उपेंद्र सिंह के भाषण को पढ़कर अनुचित और अमर्यादित शब्दावली को हटा दिया गया - स्पीकर
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह ने अपने भाषणों में एक दूसरे पर की थी तीखी टिप्पणियां...
सदन में हेमंत कटारे पर भड़के संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय...
अब मुझे समझाओगे विधानसभा की प्रक्रिया....
जब एक बार व्यवस्था दे दी गई है तो कोई खड़ा नहीं होता....
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को आसंदी से दी थी बोलने की व्यवस्था लेकिन हेमंत कटारे कह रहे थे मुझे बोलना है....
एमपी विधानसभा-
सदन में उठा नीलगाय से फसलों को हो रहे नुकसान का मामला...
मंदसौर से कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने उठाया मामला...
नीलगाय की वजह से फसलों को नुकसान और सड़क पर हो रहे हैं हादसे...
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का जवाब- सड़क हादसे रोकने लगाए गए हैं सूचना बोर्ड...
फसलों को नुकसान होने पर किसानों को राहत राशि भी दी जाती है...
बीजेपी के राजेंद्र पांडे, कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक महेश परमार मेबी गंभीर माना मामला...
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सरकार से व्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए...
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया आश्वासन- मुख्यमंत्री से चर्चा करके इस पर कदम उठाए जाएंगे...
भोपाल...
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कांग्रेस का वॉक आउट
स्वास्थ्य मंत्री के सवाल से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने किया वॉक आउट.....
प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों का मामला था उठाया...
प्रदेश में डॉक्टर और नर्स को पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की संख्या की मांगी थी जानकारी...
अस्पतालों में मरीजों की मौत की मांगी थी जानकारी...
वर्ष 2016 से 2024 तक अस्पतालों में प्रसव के दौरान हुई मृत्यु की जानकारी मांगी ...
कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा स्वास्थ्य मंत्री का जवाब अपूर्ण...
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के जवाब से संतुष्ट होकर कांग्रेस ने किया वॉक आउट...
रायपुर: पूरा देश होली के रंग में रंगता नजर आ रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी फाग के गीत सुनाई पड़ रहे है। आज गुरुवार रात को सभी जगहों पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होगा। वही कल यानी शुक्रवार को होली खेली जाएगी। होली पर्व पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है। जगह जगह पर वाहन चालकों की जाँच की जा रही है। खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। राज्य के दिग्गज नेताओं ने आम लोगों को होली की बधाई और शुभकामनाये दी है।
नवाबों के शहर लखनऊ में होली पर खास चहल पहल देखी जा रही है। इस बार होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक साथ पड़ने की वजह लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है। होली और दीवाली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने विशेष योजना बनाई है।
लखनऊ डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि होली को लेकर उनकी सारी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि होली में लखनऊ में दिनभर रंग खेला जाता है। इस बार होली पर रमजान का दूसरा जुम्मा भी है, जिसमें लोग नमाज पढ़ने आते हैं। इसको देखते हुए हमने सारी तैयारियां की हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। बुधवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट को भाजपा नेताओं ने जनहितकारी और सभी वर्गों के कल्याण के साथ विकासोन्मुखी करार दिया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट में आमजन के सरोकार की कोई बात ही नहीं है। वित्त मंत्री ने 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। यह बजट पिछले बजट के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। अब आज चौथे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया। पक्ष विपक्ष में हसी ठिठोली हुई। इसके बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
UP में होली से पहले मस्जिदें ढंकीं : इस साल होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। अब से 64 साल पहले 4 मार्च 1961 को होली ऐसा संयोग हुआ था। इसे लेकर UP में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शाहजहांपुर और संभल में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है। वहीं 12 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। इनमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, उन्नाव, बरेली और अयोध्या शामिल हैं। अधिकतर जिलों में अब नमाज 2 से ढाई बजे के बीच पढ़ी जाएगी।
33 बलूच लड़ाके ढेरः पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने दावा किया कि बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक खत्म हो गया। सुरक्षाबलों ने सभी 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया। ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए। BLA ने 11 मार्च को बोलान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर 214 यात्रियों को बंधक बनाया था। करीब 36 घंटे तक ट्रेन को हाईजैक करके रखा। न्यूज एजेंसी AFP ने पाकिस्तान आर्मी के हवाले से बताया है कि ट्रेन में यात्रा कर रहे 27 ऑफ ड्यूटी पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि 1 सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मारा गया। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने दो दिन में 100 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए।
Read More :
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टली: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापसी टल गई है। उन्हें लेने जा रहे मिशन क्रू-10 को NASA ने टाल दिया है। इस मिशन को कल यानी 12 मार्च को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था। हालांकि, रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैम्प आर्म में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के चलते इस मिशन को टाल दिया गया है। बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीनों से ISS पर फंसे हुए हैं। वे जून 2024 में वहां पहुंचे थे। उन्हें वहां सिर्फ एक हफ्ते रुकना था। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए ISS पहुंचे थे। यह स्पेसक्राफ्ट सितंबर में बिना किसी क्रू के पृथ्वी पर वापस आ गया। फॉक्स न्यूज के मुताबिक ISS से डॉकिंग के दौरान स्टारलाइनर को हीलियम लीक और स्पेसक्राफ्ट रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स में समस्या का सामना करना पड़ा था।
बिलासपुर: होली के रंग में रंगे नेता
MLA दिलीप लहरिया फाग गीतों में झूमे
MLA धरमलाल कौशिक, MLA सुशांत शुक्ला
पूर्व सांसद लखनलाल साहू भी गीतों में झूमे
प्रेस क्लब के फाग महोत्सव में हुए शामिल
उज्जैन
बाबा महाकाल की आंगन में मनाई गई होली
मंदिर प्रांगण में हुआ होलिका दहन
संध्या आरती के बाद हुआ होलिका दहन
100 ग्राम गुलाल से मनाई गई होली
प्रतीकात्मक रूप से खेली गई होली
पुजारी सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
इंदौर : महू में सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में एक ओर आरोपी पर लगाई गई रासुका
आरोपी जमशेद राईन पर प्रशासन ने लगाई रासुका
सांप्रदायिक दंगे फैलाने के मामले में आरोपी था जमशेद
इंदौर कलेक्टर आशीष ने लगाई रासुका
अभी तक 14 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
बिलासपुर: BJP के 7 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
बिलासपुर पश्चिम, तिफरा सिरगिट्टी, रतनपुर, कोटा, मस्तूरी
मल्हार, देवरीखुर्द मंडल के अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
BJP जिला शहर ग्रामीण अध्यक्ष ने जारी किया नियुक्ति आदेश
डीएवीवी परीक्षा में सामने आई घोर लापरवाही
एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर चेक हो रही थी उत्तरपुस्तिकाएं
मामले की खुलासे से डीएवीवी के अधिकारियों के हाथ पांव फूले
डीएवीवी ने जांच कमेटी बनाने की घोषणा की
सुदामा नगर क्षेत्र के नरेंद्र तिवारी मार्ग पर कियोस्क पर हो रही थी कॉपियां चेक
एमबीए की उत्तरपुस्तिकाओं के दो बंडल मिले
कॉपियों जब्त कर मूल्यांकन केंद्र भेजी गईं
मूल्यांकनकर्ता की भूमिकामिली संदिग्ध
दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ होली और कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
#WATCH दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ होली और कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/c6Q1lGpLYm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
रांची (झारखंड): होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च निकाला।
#WATCH रांची (झारखंड): होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च निकाला। pic.twitter.com/uaKwDxKXNN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
रायपुर, दो IAS को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड
देश के नामी राष्ट्रीय मीडिया हाउस ने दिया सम्मान
डा रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को मिला अवार्ड
कलेक्टर के रूप में किए नवाचार के लिए मिला सम्मान
देशभर से 450 से ज्यादा IAS ने किया था आवेदन
इनमें से 16 IAS का किया गया है चयन
छत्तीसगढ़ से दो IAS ने जीता प्रतिष्ठित सम्मान
सूरजपुर जिले में नवाचार के लिए मिला डॉक्टर रवि मित्तल को सामान
दुर्ग जिले में बेहतरीन पहल के लिए पुष्पेंद्र कुमार मीणा को मिला सम्मान
जबलपुर- होली पर सियासी रंग
युवक कांग्रेस ने जलाई युवाओं के अरमानों की होली
मालवीय चौक पर किया होलिका दहन
होलिका दहन के साथ जलते दिखाए युवाओं के अरमान
सस्ती शिक्षा, रोज़गार देने में बताया सरकार को नाकाम।
लखनऊ: होली और जुमे की नमाज़ के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं। साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए है।"
#WATCH लखनऊ: होली और जुमे की नमाज़ के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए… pic.twitter.com/yNv1hLmZdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
भोपाल
टीटी नगर पुलिस ने किया लग्जरी चोरी वाहन का खुलासा...
आरोपी 10 नंबर में मोमोज की दुकान पर काम करता था...
6 घंटे में आरोपी को कबाड़खाना से लग्जरी वाहन के साथ पकड़ा..
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना..
वाहन मालिक की मृत्यु का फायदा उठाकर की थी चोरी..
मालिक के घर से चाबी लेकर आरोपी ने पार्किंग से थार चोरी की..
थार मालिक सचिन गोखले 10 मार्च को इंदौर में मृत्यु हो गई थी..
वाहन मालिक की और अभी तुलसीराम का आना जाना था...
आरोपी लग्जरी कार बेचने की योजना बना रहा था..
21 लाख रुपए की थार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया..
टीटी नगर थाना इलाके का मामला..
जगदलपुर ब्रेक
शहर में 7 अलग अलग जगह पर हुई चोरी के आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 लाख के सोने के जेवरात किए बरामद
पुलिस ने कुल 6 आरोपी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपीयो में से एक आरोपी पर पहले से है 30 चोरी के मामले दर्ज
बेमेतरा-
कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी
एक ही परिवार के 3 बच्चे की मौत, 8 लोग घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कार में 11 लोग थे सवार
होली का त्योहार मनाने जा रहे थे मरका गांव
NH30 पर उमरिया गांव के पास की घटना
इंदौर : घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में बदमाश ने लगाई आग
आग लगाकर भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
स्कीम नंबर 78 में घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में लगाई आग
आग लगाते बदमाश का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में आधार पर पुलिस कर रही बदमाश की तलाश
लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
जमीनों के फर्जीवाड़े का मामला,
क्रेडाई के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करने का आदेश,
जिला न्यायलय अतुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के पुलिस को आदेश दिए,
राजेश मंगल के साथ हुई ठगी,
मौके पर जमीन नही थी, फिर भी कर दी रजिस्ट्री,
पीड़ित राजेश मंगल ने जिला कोर्ट में लगाया था परिवाद,
कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को दिए मामला दर्ज करने के आदेश।
रायपुर
आमानाका थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई इनोवा में मिला एक और चैंबर
पुलिस कर रही चैंबर की जांच
चैंबर में पांच सौ की गड्डियां रुपए नगद बरामद
पुलिस ने नोट गिनने मंगाई नोट गिनने की मशीन
पहले इनोवा के चैंबर से मिल चुका है एक करोड़ 66 लाख रुपए
दिल्ली- MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ सकती है मुश्किल
उमंग सिंघार के ख़िलाफ़ SC पहुंची राज्य सरकार
उमंग सिंघार के खिलाफ MP सरकार ने दायर की SLP (विशेष अनुमति याचिका)
पत्नी से प्रताड़ना रेप केस में HC के फैसले को दी SC में चुनौती
जबलपुर HC ने रेप केस रद्द करते हुए उमंग सिंघार को दी थी राहत
सिंघार के खिलाफ़ साल 2022 में धार के नॉगांव थाने में दर्ज रेप की FIR को HC ने कर दिया था रद्द
रायपुर
B.Ed सहायक शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नहीं मनाएंगे इस बार होली
नया रायपुर धरना स्थल पर ही करेंगे होलिका दहन
समायोजन की मांग कर को लेकर पिछले कई महीनो से कर रहे हैं धरना , प्रदर्शन आंदोलन
आचार संहिता खत्म होते ही फिर से बोरिया बिस्तर लेकर पहुंचे प्रदेश भर के बीएड सहायक शिक्षक
OBC आरक्षण पर रोक को लेकर सदन में सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान
बीजेपी की सरकार एससी एसटी ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी - CM
पुलिस विभाग कांस्टेबल में ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में होने की वजह से रोके गए ओबीसी अभ्यर्थियों के परिणाम
हम रास्ता निकल रहे हैं, जल्द ही ओबीसी अभ्यर्थियों के परिणाम भी घोषित होंगे-सीएम
एमपी में कोई भी शासकीय पद खाली नहीं रहेगा
एक लाख शासकीय पदों पर हम भर्ती कर रहे है
आगामी पांच सालों में ढाई लाख भर्ती की जाएगी
प्रमोशन का भी हम रास्ता निकाल रहे है
भोपाल
लाडली बहनों को गारमेंट्स सेक्टर में काम करने पर 5 हजार का इंसेंटिव देंगे
एक लाख दीदियां लखपति बनी
लाडली बहनों की राशि को धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा
13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक प्रदेश में आ रहे
एक साल में 2 टाइगर रिजर्व बनाए गए
कांग्रेस ने उज्जैन महाकाल लोक पर सवाल उठाए थे
पहले साल भर में उज्जैन में 5 लाख श्रद्धालु आते थे, अब 1 साल में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से, स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ा है
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाषण के बीच कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा
मैं भी 93 से 98 तक उद्योग मंत्री रहा हूं, उस वक्त 10000 करोड़ का निवेश आया था
तब से अब तक बढ़ी कीमतों के हिसाब से निवेश का हिसाब कर लीजिए
राजेंद्र सिंह ने शायराना अंदाज में कहा - रात गई रात की बात ना कर, आई है सुबह रोशनी का हिसाब कर
मुख्यमंत्री के भाषण के बीच सदन में सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच हंसी-ठिठौली
सीएम डॉ मोहन यादव के भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ली चुटकी....
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा गीता का सार है मुख्यमंत्री का भाषण..
सदन में मुस्कुराते हुए बोले- भाषण में जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा जो होगा अच्छा होगा का जिक्र...
कैलाश विजयवर्गीय ने ठिठौली करते हुए उमंग सिंगार को दिया जवाब...
'लगता है आपकी उम्र 80 साल हो गई, जो गीता का सार समझ आ गया'
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव का सदन में बड़ा ऐलान
NDDB से करार के बाद खत्म नहीं होगा सांची ब्रांड
सांची ब्रांड के नाम से ही उपलब्ध कराएंगे दुग्ध उत्पाद
सांची का NDDB में नहीं किया जा रहा विलय
नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड दूध उत्पादन वृद्धि में देगा सहयोग
भोपाल
कांग्रेस एक के बाद एक राज्य से, देशभर से बाहर जा रही है यह आपका भाग्य है,
कृपा करके ऐसे काम मत करो कि आपको इतनी बेज्जती सहन करना पड़े,
जब मैं आगे बढ़कर विकास के मामले में बात करता हूं,नए निवेश की बात करता हूं तो इन बात को लेकर आगे बढ़े,
बात पुरानी हो गई है आज नई इंडस्ट्रीज का माहौल बन रहा है सकारात्मक माहौल बन रहा है,
हमारे पास भी कई सारे निवेशक आ रहा है,
आपके पास भी आएंगे आपके क्षेत्र में भी आना चाहिए,
सभी विधायकों से निवेदन करना चाहता हूं कि आपके क्षेत्र में भी आए,
18 प्रकार की निवेश पॉलिसी हमने बनाई है निवेश पालिसी का आप भी अध्ययन करिए कौन सा क्षेत्र छूट गया है,
स्टार्ट अप नीति, एमएसएमई विकास नीति, इलेक्ट्रिक नीति, ड्रोन संवर्धन उपयोग नीति, सेमीकंडक्टर, पर्यटन नीति पूंजीगत सहायता से लेकर सभी प्रकार के लाभ दे रहे हैं,
मैं सदन को एक और जानकारी देना चाहूंगा इसी बजट के माध्यम से न केवल पक्ष विपक्ष हमने एक और प्रावधान किया है,
आम तौर पर हमारे जिले स्तर पर जिला पंचायत,नगरी निकाय यह जो गवर्निंग बाडी यह तो 74वें संविधान संशोधन के बाद अपना काम करती है,
आम तौर पर हमारे यहां दंगे के कारण से शांति समिति है,
कभी जिला स्तर पर विकास समिति नहीं रही,
हमने यह भी प्रावधान किया कि जिला स्तर पर विकास समितियां का गठन किया जाए,
आगे बढ़ाने में जिला जिले से कहानी आगे बढ़े
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा - 2003 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बंद मिलों के मजदूरो की न्याय देने का काम हमारी सरकार ने किया
कांग्रेस के सिर पर मिल बंद करने का पाप है
हम कांग्रेस के पाप धो रहे हैं- सीएम
मिल मजदूरों को पैसा देकर उनके साथ न्याय किया
2003 तक प्रदेश में विकास दिखता नहीं था
अब सरकार राजस्व मामलों का अभियान चलाकर निराकरण कर रही है
बिजली पानी सड़क से लेकर हर क्षेत्र के विकास पर हमारी सरकार का फोकस है
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
बोले पूर्व सीएम के बेटे कांग्रेस एमएलए जयवर्धन सदन में नही है
वे सवाल पूछ रहे थे और अब सदन में है नहीं
10 साल कांग्रेस की सरकार रही गुना में एक विश्वविद्यालय नहीं बना
हमारी सरकार ने गुना में विश्वविद्यालय खोला है
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सदन में वक्तव्य
जिस प्रकार से हमने बजट रखा है
आप सबके सहयोग से 5 साल में हम बजट डबल करने का संकल्प ले रहे है
साल 2047 तक हम 4 लाख से बढ़ाकर 250 लाख करोड़ तक करने का संकल्प कर रहे है
कांग्रेस सरकार में 80 से घटकर 60 फीसदी प्रति व्यक्ति आय हो गई
बीजेपी सरकार में फिर 80 फीसदी पर लेकर आए
राज्य की GDP भी हमारी सरकार में बढ़ी
तेज गति से चलने वाली अर्थव्यवस्था मध्यप्रदेश है
कृषि क्षेत्र में 44 फीसदी योगदान रहा
बजट को 5 साल में डबल करने का संकल्प लिया
आपकी सरकार का बजट 23 हजार 161 करोड़ का था, 65 हजार करोड़ की वृद्धि की
कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया
कांग्रेस सरकार में औद्योगिक दर माइनस थी
आपके पाप हम धोने का काम कर रहे
आपकी सरकार में कई मिल बंद हुई
हमारी सरकार ने इन मिलों के मजदूरों को पैसे दिलाने का काम किया
हमने निवेश के लिए कई नीतियां बनाई
बजट में जिला स्तर में विकास समिति के गठन का प्रावधान किया
उद्योगपतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम चालू किया
बेकार की परमिशन का सरलीकरण किया
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सदन में जवाब....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सदन में बोल रहे थे.....
मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा जैसे हमने अपनी बात सुनी उम्मीद है आप भी मेरी बात सुनेगे....
एमपी विधानसभा-
पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का बस अधिग्रहण पर सवाल...
शिवपुरी और भोपाल में सीएम और पीएम के कार्यक्रम में बस अधिग्रहण और भुगतान की जानकारी मांगी...
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का जवाब- भोपाल में 44 करोड़ और शिवपुरी में 5 करोड़ का भुगतान किया गया
कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा - लूना और दो पहिया वाहनों के नंबर पर बसों का भुगतान किया गया... परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी और गड़बड़ियों का आरोप....
परिवहन मंत्री का जवाब - सैकड़ों खातों में भुगतान किया गया, किसी वित्तीय अनियमितता की संभावना नहीं...
विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिखाई सख्ती
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भाषण की शब्दावली को बताया अनुचित...
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा - मध्य प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपरा रही है... सभी सदस्य उसे परंपरा का पालन करें...
हेमंत कटारे और उपेंद्र सिंह के भाषण को पढ़कर अनुचित और अमर्यादित शब्दावली को हटा दिया गया - स्पीकर
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह ने अपने भाषणों में एक दूसरे पर की थी तीखी टिप्पणियां...
सदन में हेमंत कटारे पर भड़के संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय...
अब मुझे समझाओगे विधानसभा की प्रक्रिया....
जब एक बार व्यवस्था दे दी गई है तो कोई खड़ा नहीं होता....
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को आसंदी से दी थी बोलने की व्यवस्था लेकिन हेमंत कटारे कह रहे थे मुझे बोलना है....
एमपी विधानसभा-
सदन में उठा नीलगाय से फसलों को हो रहे नुकसान का मामला...
मंदसौर से कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने उठाया मामला...
नीलगाय की वजह से फसलों को नुकसान और सड़क पर हो रहे हैं हादसे...
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का जवाब- सड़क हादसे रोकने लगाए गए हैं सूचना बोर्ड...
फसलों को नुकसान होने पर किसानों को राहत राशि भी दी जाती है...
बीजेपी के राजेंद्र पांडे, कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक महेश परमार मेबी गंभीर माना मामला...
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सरकार से व्यवस्थित योजना बनाने के निर्देश दिए...
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया आश्वासन- मुख्यमंत्री से चर्चा करके इस पर कदम उठाए जाएंगे...
भोपाल...
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कांग्रेस का वॉक आउट
स्वास्थ्य मंत्री के सवाल से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने किया वॉक आउट.....
प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों का मामला था उठाया...
प्रदेश में डॉक्टर और नर्स को पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की संख्या की मांगी थी जानकारी...
अस्पतालों में मरीजों की मौत की मांगी थी जानकारी...
वर्ष 2016 से 2024 तक अस्पतालों में प्रसव के दौरान हुई मृत्यु की जानकारी मांगी ...
कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा स्वास्थ्य मंत्री का जवाब अपूर्ण...
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के जवाब से संतुष्ट होकर कांग्रेस ने किया वॉक आउट...