Today News Special Parliament Session Live Updates: लोकसभा में पास हुआ ‘महिला आरक्षण बिल’, सांसदों की सामने आ रही प्रतिक्रियाएं
Today News Special Parliament Session Live Updates: लोकसभा में पास हुआ 'महिला आरक्षण बिल'.. जाने पक्ष और विरोध में पड़े कितने वोट
Today News Special Parliament Session Live Updates
Today News Special Parliament Session Live Updates: लोकसभा में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े, जबकि विरोध में दो वोट। वोटिंग पर्ची के माध्यम से कराई गई थी।
#WATCH लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हुआ।
454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया। pic.twitter.com/ScJQETfgKH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023
Today News Special Parliament Session Live Updates: अमित शाह ने कहा कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी तीन स्वरूप हैं देवियों के. मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं, सरस्वती विद्या औऱ मां लक्ष्मी वैभव का स्वरूप हैं.इन तीनों स्वरूपों ने हमारे पुर्खों ने मां की ही कल्पना की है. उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी जड़े भारत से नहीं जुड़ी है.
उन्होंने आगे कहा सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें OBC, मुस्लिमों का आरक्षण नहीं है। अगर आप इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे तो क्या आरक्षण जल्दी होगा? अगर आप इस बिल का समर्थन करते हैं तो कम से कम गारंटी तो देंगे.
नई दिल्ली। लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बुधवार (20 सितंबर) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बिल को बदलाव वाला बताया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ”हमारा महिला आरक्षण बिल को समर्थन है, ये महिलाओं के लिए बहुत जरूरी कदम है। उन्होंने आगे कहा कि OBC आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा है। इस प्रक्रिया में राष्ट्रपति को होना जरुरी था। 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC से है।
#WATCH सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें OBC, मुस्लिमों का आरक्षण नहीं है। अगर आप इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे तो क्या आरक्षण जल्दी होगा? अगर आप इस बिल का समर्थन करते हैं तो कम से कम गारंटी तो देंगे…: महिला आरक्षण बिल पर… pic.twitter.com/qgWkWmJC4E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023
Today News Special Parliament Session Live Updates : लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (20 सितंबर) को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मैं धन्यवाद करती हूं। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, ”कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है. इसको लेकर चिट्ठी लिखी. एक सम्मानित नेत्री (सोनिया गांधी) ने सदन में वक्तवय रखा, लेकिन मैं उनका विशेष रुप से आभार करती हूं.”
Today News Special Parliament Session Live Updates : आज संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र का तीसरा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार कई विधेयक सदन के पटल पर पेश करेगी। वहीं सदन में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा होगी। यह चर्चा सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। संसद की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। 51वीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यह रिपोर्ट 11 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष के निर्देशों के तहत प्रस्तुत की गई थी। तब सदन सत्र में नहीं था और अध्यक्ष ने मुद्रण, प्रकाशन का आदेश दिया था।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



