कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तेलंगाना में सरकार गठन को लेकर चर्चा की |

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तेलंगाना में सरकार गठन को लेकर चर्चा की

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने तेलंगाना में सरकार गठन को लेकर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2023 / 03:32 PM IST
,
Published Date: December 5, 2023 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में सरकार गठन के मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तेलंगाना में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई गई है।

रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था। उन्हें हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय दिया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात की, जहां कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार तथा तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे भी मौजूद थे। इन नेताओं ने तेलंगाना में सरकार गठन की औपचारिकताओं पर चर्चा की।

तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को बैठक हुई थी जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)