ओडिशा में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 37 हुई

ओडिशा में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 37 हुई

  •  
  • Publish Date - January 2, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा में रविवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 13 फिनलैंड, ओमान, सऊदी अरब, दुबई और सीरिया से लौटे हैं, जबकि 10 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। बृहस्पतिवार को यहां ओमीक्रोन के पांच मामले सामने आए थे । राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का सबसे पहला मामला 21 दिसंबर को सामने आया था।

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 424 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,55,556 हो गई। मृतकों की संख्या 8,463 है।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप