पहलगाम हमले के कारण मई में गोवा में पर्यटन प्रभावित होगा: मंत्री |

पहलगाम हमले के कारण मई में गोवा में पर्यटन प्रभावित होगा: मंत्री

पहलगाम हमले के कारण मई में गोवा में पर्यटन प्रभावित होगा: मंत्री

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 10:40 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 10:40 pm IST

पणजी, 13 मई (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले का मनोवैज्ञानिक प्रभाव गोवा में मई के महीने में पर्यटन को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि राज्य में पहले से ही बुकिंग रद्द होने की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं।

इसके कारण सरकार को निजी हितधारकों के साथ रणनीति पर चर्चा करनी पड़ रही है।

पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने मंगलवार को पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों के साथ कई बैठकें कर स्थिति पर चर्चा की।

खाउंटे ने संवाददाताओं को बताया कि 2025 के पहले तीन महीनों में गोवा में पर्यटकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि देखी गई।

खाउंटे ने कहा, ‘परीक्षाओं और अन्य चीजों के कारण अप्रैल का महीना पर्यटन के लिए थोड़ा खराब रहा। पहलगाम हमले से निश्चित रूप से इस महीने (मई) पर्यटन प्रभावित होगा।’

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों द्वारा होटल बुकिंग रद्द करने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

बैठक के दौरान पर्यटन हितधारकों से पहलगाम की स्थिति को देखते हुए भविष्य की चुनौतियों की समीक्षा करने को कहा गया। पर्यटन विभाग ने पांच सितारा और चार सितारा श्रेणी के होटलों से विभिन्न उपायों पर चर्चा करने को कहा है।

खाउंटे ने स्वीकार किया कि मंहगे हवाई किराए और होटल शुल्क के कारण गोवा पर्यटकों के लिए महंगा गंतव्य है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)