Tourist Bus Fire In Nuh : धार्मिक स्थल से लौट रहे टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, हादसे में 8 लोगों की मौत, 24 घायल

Tourist Bus Fire In Nuh : धार्मिक स्थल से लौट रहे टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, हादसे में 8 लोगों की मौत, 24 घायल

Tourist Bus Fire In Nuh : धार्मिक स्थल से लौट रहे टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, हादसे में 8 लोगों की मौत, 24 घायल

Tourist Bus Fire In Nuh

Modified Date: May 18, 2024 / 08:19 am IST
Published Date: May 18, 2024 8:01 am IST

हरियाणा। Tourist Bus Fire In Nuh: हरियाणा के नूंह से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई, जिससे इस हदासे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं करीब 24 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं पैसेंजरों में चीख पुकार मची रही। राहगीरों और आस-पास के लोगों ने किसी तरह टूरिस्टों को बस से निकाला।

Read More: Amit Shah Visit Datia: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दतिया दौरा आज, इस लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित 

दर्शन के लिए निकले सभी श्रध्दालु

दरअसल, यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है। इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके बाद घायलों को तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजवाया। बताया गया कि हादसा रात करीब 01:30 बजे हुआ। बता दें कि  बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे, जो बनारस और वृंदावन से दर्शन करके वापस आ रहे थे।

 ⁠

Read More: CG Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी जमकर बारिश 

Tourist Bus Fire In Nuh: वहीं कुछ राहगीरों ने बताया कि, बस पीछे से धू-धू कर जल रही थी और सवारियों में चीख पुकार मची थी। उन्होंने बाइक पर बस का पीछा करके ड्राइवर को बताया और बस रुकवाई। जब तक सवारियां उतरतीं, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह टूरिस्टों को बस से निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस धू-धू कर जलकर राख हो गई थी।

 


लेखक के बारे में