Jammu-Kashmir News: आज से फिर खुलेंगे पहलगाम हमले के बाद बंद पर्यटक स्थल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की घोषणा
Jammu-Kashmir News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बंद किए गए पर्यटन स्थलों को फिर से खोला जा रहा हैं। पर्यटन स्थल और पार्क अब चरणबद्ध
Jammu-Kashmir News/Image Credit: manoj sinha x handle
- पहलगाम में पर्यटन स्थल और पार्क अब चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोले जा रहे हैं।
- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पर्यटन स्थलों को खोलने की घोषणा की है।
- 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटन स्थलों को बंद किया गया था।
जम्मू-काश्मीर: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बंद किए गए पर्यटन स्थलों को फिर से खोला जा रहा हैं। बेताब घाटी, पहलगाम, वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल गार्डन को आज से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घोषणा करते हुए कहा कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए पर्यटन स्थल और पार्क अब चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोले जा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एलजी सिन्हा ने अनंतनाग जिले के नुनवान बेस कैंप के दौरे के बाद पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर FATF की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। FATF ने कहा पहलगाम आतंकी हमले में टेरर फंडिंग की गई है। FATF ने न आगे कहा कि, बिना आतंकी फंडिग के इतना बड़ा हमला संभव नहीं है। पाकिस्तान को FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला जा सकता है।
एलजी मनोज सिन्हा ने मांगी सुरक्षा रिपोर्ट
Jammu-Kashmir News: एलजी मनोज सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, सभी जिलों में सुरक्षा आकलन की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों में आवाजाही धीरे-धीरे बहाल की जा रही है। उन्होंने कहा, 22 अप्रैल के बाद कुछ स्थानों को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा था। अब कश्मीर और जम्मू दोनों के डिवीजनल कमिश्नरों और आईजीपी ने हर जिले से सुरक्षा रिपोर्ट मंगाई है। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर कुछ स्थलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया है।
आम लोगों के लिए खुले आठ प्रमुख स्थल
Jammu-Kashmir News: उपराज्यपाल ने बताया कि, पहले चरण में आठ पर्यटन स्थलों को दोबारा खोला गया है, जिनमें अनंतनाग जिले में स्थित बेताब घाटी और पार्क (पहलगाम के पास), वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल गार्डन शामिल हैं। इसके अलावा श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगीन झील के पास डक पार्क और हजरतबल के पास तकदीर पार्क को भी फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया है।

Facebook



