दार्जिलिंग की पहाड़ियों में टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

दार्जिलिंग की पहाड़ियों में टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

दार्जिलिंग की पहाड़ियों में टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं
Modified Date: April 25, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: April 25, 2025 5:13 pm IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 25 अप्रैल (भाषा) दार्जिलिंग जिले के सुकना के निकट शुक्रवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चालक या उसके सहायक को किसी प्रकार की चोट आने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि इंजन न्यू जलपाईगुड़ी से कुर्सियांग जा रहा था तभी सुकना के पास यह अचानक पटरी से उतर गया और बगल से गुजरती सड़क पर जा गिरा।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के पीछे ब्रेक फेल होना कारण हो सकता है, लेकिन जांच से ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इंजन को फिर से पटरी पर लाने का काम जारी है।

दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन पहाड़ियों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इसे दो दिसंबर 1999 को यूनेस्को द्वारा ‘वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ घोषित किया गया था।

भाषा

शुभम अविनाश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में