नोएडा(उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिला यातायात पुलिस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) के मद्देनजर बुधवार को नोएडा में यातायात मार्ग में परिवर्तन किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल पर बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर मोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को वाहन सेक्टर-37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-4 पर भीड़ के मद्देनजर वाहनों को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास जाम की स्थिति में, यातायात को सेक्टर 14 ए फ्लाईओवर से सेक्टर 15 गोल चक्कर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है और बुधवार को लोगों को लेकर आने वाली बसें डीएनडी टोल के पास सड़क के बाईं ओर खड़ी की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान परी चौक, सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के अंदर होगी।
भाषा सं. धीरज
धीरज