जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाले 112 किलोमीटर लंबे मार्ग पर शनिवार को यातायात बहाल कर दिया।
पिछले सप्ताह भीषण सर्दी के बीच बर्फ को हटाने के लिए चलाए गए अभियान के बाद यह संभव हो पाया है।
किश्तवाड़-संसारी सड़क पर काम पूरा हो चुका है और यह सड़क केंद्र शासित प्रदेश को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र से जोड़ती है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी हिमपात के बीच संगठन कश्मीर और जम्मू के दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुगल रोड पर भी तेजी से बर्फ हटाने में जुटा हुआ है।
जम्मू स्थित रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, “बीआरओ ने रिकॉर्ड समय में किश्तवाड़-संसारी सड़क पर यातायात बहाल कर दिया है। बहाली का काम 35 सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) की 118 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) ने ‘परियोजना संपर्क’ के तहत किया।”
उन्होंने बताया कि इस मार्ग में 8,759 फुट तक की ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र शामिल हैं और यह एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय संपर्क मार्ग है।
अधिकारी ने बताया कि 22 और 23 जनवरी के बीच हुई भारी बर्फबारी ने पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।
सड़क पर लगभग चार से पांच फुट तक बर्फ थी।
उन्होंने बताया, “25 जनवरी को हुई ताजा बर्फबारी ने क्षेत्र में संपर्क को और बाधित कर दिया। बीआरओ की टीम ने 26 जनवरी तक लगभग 2.5 फुट बर्फ हटाकर संसारी तक आवागमन बहाल कर दिया।”
क्षेत्र में 27 जनवरी को हुई और बर्फबारी ने मार्ग को फिर से अवरुद्ध कर दिया, जिसकी वजह से दोबारा बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया।
अधिकारी ने बताया, “28 से 30 जनवरी के बीच बीआरओ की टीम ने अभियान चलाया और 72 घंटे के भीतर लगभग 3.5 फुट जमी बर्फ को हटाकर सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया।”
उन्होंने बताया कि किश्तवाड़-संसारी सड़क इस क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर की डोडा-किश्तवाड़ घाटी को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र से जोड़ती है और अंतरराज्यीय आवागमन में सहायक है।
भाषा जितेंद्र खारी
खारी