'डबल-ट्रैकिंग' कार्य के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन देरी से चल रही हैं: अधिकारी |

‘डबल-ट्रैकिंग’ कार्य के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन देरी से चल रही हैं: अधिकारी

'डबल-ट्रैकिंग' कार्य के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन देरी से चल रही हैं: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2024 / 12:28 PM IST
,
Published Date: June 10, 2024 12:28 pm IST

पणजी, 10 जून (भाषा) दक्षिण गोवा में ‘डबल-ट्रैकिंग’ कार्य के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेन देरी से चल रही हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के उप महाप्रबंधक बबन घाटगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे दक्षिण गोवा में माजोर्डा और कनसोलिम स्टेशन के बीच अपने मार्ग की ‘डबल-ट्रैकिंग’ का कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन रविवार से तीन से चार घंटे देरी से चल रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘कोंकण रेलवे मार्ग पर लगभग सभी ट्रेन रविवार से देरी से चल रही हैं।’

उन्होंने कहा कि सोमवार शाम तक ट्रेनों के नियमित रूप से चलने की उम्मीद है।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)