बारिश, बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर चमोली में अगले दो दिन ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक

बारिश, बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर चमोली में अगले दो दिन ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक

बारिश, बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर चमोली में अगले दो दिन ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक
Modified Date: October 5, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: October 5, 2025 9:57 pm IST

गोपेश्वर, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले में अगले दो दिनों के लिए ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने यहां बताया कि चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से पर्यटन और वन विभाग को छह और सात अक्टूबर को ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने पांच से सात अक्टूबर के बीच चमोली सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश और 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, जिसके मद्देनजर ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में दी गई ट्रेकिंग अनुमतियां भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को जोखिम वाली जगहों पर मजदूरों की मदद से किए जा रहे निर्माण कार्यों पर भी इस दौरान रोक लगाने को कहा गया है।

चमोली के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि खासतौर पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचें।

उन्होंने यह भी कहा कि भारी बारिश की स्थिति में भूस्खलन, मार्ग के अवरुद्ध होने और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका रहती है, अतः लोग जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

भाषा सं दीप्ति

खारी

खारी

खारी


लेखक के बारे में