कोलकाता में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू

कोलकाता में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू

कोलकाता में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: December 2, 2020 8:32 am IST

कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आईसीएमआर-एनआईसीईडी में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की बुधवार को शुरुआत की। उन्होंने कोविड-19 महामारी से ‘‘प्रभावी तरीके से निपटने’’ के लिए देश के नेतृत्व की सराहना की।

धनखड़ ने कहा कि देश में विकसित किए जा रहे टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए देश के 24 केंद्रों में एनआईसीईडी को भी चुना गया है और भरोसा जताया कि सुगमता से यह प्रक्रिया पूरी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘(महामारी से निटपने में ) भारत ने सराहनीय काम किया है। इसका पूरा श्रेय देश के दूरद्रष्टा नेतृत्व को जाता है। ’’

 ⁠

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना संकट के बीच लोगों के लिए लाभदायक साबित हुई है।

इस योजना के जरिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जाती हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस योजना को अब तक लागू नहीं किया गया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में