कुएं में इस हालत में मिले ये दिग्गज नेता, शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीन दिनों से थे लापता
कुएं में इस हालत में मिले ये दिग्गज नेता, शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीन दिनों से थे लापता! Trinamool leader's body missing for three days found in well
जलपाईगुड़ी: Trinamool leader’s body missing for three days found in well पश्चिम बंगाल में तीन दिन पहले लापता हुए तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का शव जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को एक कुएं से मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पंचायत सदस्य जगतपाल बरैक का शव मटेली थाना क्षेत्र के नागेश्वरी चाय बागान के एक कुएं में मिला। उन्होंने बताया कि वह इलाके में एक शादी में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार से लापता थे।
Read More: इन 3 राशियों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की कृपा ! जल्द हो जाएंगे राजलक्ष्मी योग से मालामाल
Trinamool leader’s body missing for three days found in well शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बरैक की मौत की जांच किए जाने की मांग को लेकर राजमार्ग बाधित कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर लोगों को वहां से हटा दिया। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है तथा दो व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है।

Facebook



