त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ मंत्री की ‘नस्ली’ टिप्पणी को लेकर हंगामा
त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ मंत्री की 'नस्ली' टिप्पणी को लेकर हंगामा
अगरतला, 25 मार्च (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा में मंगलवार को तब हंगामा हुआ जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने विपक्ष के नेता जितेन्द्र चौधरी के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी के लिए संसदीय कार्य मंत्री रतन लाल नाथ से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
नाथ ने उक्त टिप्पणी सोमवार को उस समय की थी जब चौधरी सदन को संबोधित कर रहे थे।
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद माकपा विधायक श्यामल चक्रवर्ती ने मंत्री से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष विश्व बंधु सेन ने कार्यवाही जारी रखी, माकपा विधायक नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए तथा इस बात पर जोर देने लगे कि उन्हें माफी मांगनी होगी।
नाथ ने हस्तक्षेप करते हुए दावा किया कि उनका विपक्षी नेता के समुदाय को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ध्यान न दिए जाने पर माकपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।
इस बीच, चौधरी ने मंत्री की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश

Facebook



