त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने आदिवासी परिषद चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने आदिवासी परिषद चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की
अगरतला, चार जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को मतदाताओं से आगामी त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) चुनावों में शांति और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करने का आग्रह किया।
वर्तमान में 30 सदस्यीय जनजातीय परिषद पर टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) का शासन है और इसके लिए अगला चुनाव मार्च में होना है।
खोवाई जिले के बरमुरा में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहा ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद राज्य में विकास और शांति को गति मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में त्रिपुरा ने राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) और प्रति व्यक्ति आय के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि नीति आयोग ने इसे अग्रणी राज्य घोषित किया है। यदि आप शांति और विकास को जारी रखना चाहते हैं, तो टीटीएएडीसी चुनाव में भाजपा को वोट दें।’’
वर्ष 1980 में हुए जातीय दंगों के लिए कम्युनिस्टों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 3,000 आदिवासी और गैर-आदिवासी लोग जातीय हिंसा का शिकार हुए थे।
साहा ने कहा, “उन्होंने 90 के दशक के उत्तरार्ध में रक्तपात करने के लिए त्रिपुरा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) जैसे गैरकानूनी संगठन बनाए थे, लेकिन भाजपा ने शांति समझौतों पर हस्ताक्षर करके उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में वापस लाने में कामयाबी हासिल की है।’’
मुख्यमंत्री ने टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) का नाम लिए बिना अपने सहयोगी दल पर कुछ मुद्दों पर भाजपा को हुकुम देने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश

Facebook


