Crime: लव ट्राइंगल में एक और हत्या.. इस बहाने युवक को बुलाकर घोंटा गला, फिर लाश को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया, पूरा मामला जान दहल जाएगा दिल

लव ट्राइंगल में एक और हत्या.. इस बहाने युवक को बुलाकर घोंटा गला, Tripura: Parents of man killed in love triangle demand strict punishment for killers

Crime: लव ट्राइंगल में एक और हत्या.. इस बहाने युवक को बुलाकर घोंटा गला, फिर लाश को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया, पूरा मामला जान दहल जाएगा दिल

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 13, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: June 12, 2025 8:04 pm IST

अगरतला : Crime: त्रिपुरा में प्रेम त्रिकोण के कारण मारे गए एक युवक के माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिए जाने की बृहस्पतिवार को मांग की। त्रिपुरा के धलाई जिले में प्रेम प्रसंग के एक मामले में 26 वर्षीय शरीफुल मियां की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाकर रख दिया गया था। हत्या के सिलसिले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अगरतला के मस्जिद पारा इलाके में रहने वाला शरीफुल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और 20 वर्षीय महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। महिला का रिश्ते का भाई भी उससे प्रेम करता था। शरीफुल के माता-पिता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री माणिक साहा से आग्रह करेंगे कि उनके बेटे की हत्या करने वालों को कड़ी सजा दी जाए।

Read More : आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर ‘सुहागरात’ मनाने पहुंचा युवक, महिला ने किया मना तो कमरे में घुसा और..

Crime: शरीफुल के पिता आलमगीर मियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष पापिया दत्ता ने उनके परिवार से मुलाकात की और उनके बेटे की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पापिया दत्ता ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री माणिक साहा से मेरी मुलाकात करवाएंगी। अगर मुझे मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिलता है, तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि मेरे बेटे की हत्या करने वालों को कड़ी सजा दी जाए।’’ शरीफुल की मां मसुदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा अब जिंदा नहीं है…दिबाकर साहा ने ही आठ जून को (रात करीब नौ बजे) मेरे बेटे को फोन करके कोई तोहफा देने की बात की थी और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। मैं मेरे मासूम बेटे की हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलने का श्राप देती हूं ताकि किसी और परिवार के साथ ऐसा नहीं हो।’’ मसुदा ने कहा कि उन्हें पता था कि उनका बेटा किसी महिला से प्रेम करता था।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ढाई महीने पहले शरीफुल ने मुझे बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता है। मैंने महिला का धर्म पूछा। जब उसने मुझे बताया कि वह हिंदू है तो मैंने अपने बेटे को समझाया कि इससे क्या बुरा हो सकता है लेकिन उसने महिला से संबंध बनाए रखे। ऐसा लगता है कि वह महिला मेरे बेटे से बहुत प्यार करती थी।’’ मसुदा ने आरोप लगाया कि महिला के रिश्ते का भाई दिबाकर साहा ने अकेले ही हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया क्योंकि वह (दिबाकर) महिला के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करके उसकी संपत्ति हड़पना चाहता था। उन्होंने कहा कि आठ जून से उनके बेटे के लापता होने के बाद उन्होंने महिला से संपर्क किया था लेकिन उसे अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि महिला के रिश्ते के भाई ने शरीफुल को मारने की एक सोच-समझकर योजना बनाई और उसे आठ जून को पश्चिमी त्रिपुरा के दक्षिण इंदिरानगर में एक रिश्तेदार के घर बुलाया।

Read More : Raipur News: शराब घोटाले में नामी उद्योगपति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

उसने बताया कि बांग्लादेश से एमबीबीएस स्नातक करने वाले आरोपी ने वहां मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से शरीफुल का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर उन्होंने शव को ट्रॉली बैग में रखा। पुलिस ने बताया कि अगले दिन आरोपी ने गंडाचेरा में रहने वाले अपने माता-पिता को अगरतला आने और ट्रॉली बैग अपने साथ ले जाने के लिए बुलाया। उन्होंने कहा, ‘‘उसके माता-पिता एक कार से अगरतला आए और ट्रॉली बैग गंडाचेरा ले गए। उन्होंने शव को अपनी दुकान में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया।’’ पुलिस ने बताया कि हाल में महिला के पिता की मौत हो गई थी और उसका रिश्ते का भाई महिला का शारीरिक शोषण करना चाहता था। उसने बताया कि आरोपी जानता था कि जब तक महिला का प्रेमी है, वह तब तक ऐसा नहीं कर सकता, इसलिए उसने उसकी हत्या करने की साजिश रची।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।