Tripura Woman Assaulted: गैर मर्दों के साथ संबंध बनाती थी दो बच्चों की मां, आरोप में ग्रामीणों ने महिला का किया ये हाल… मामला जानकर कांप उठेंगे रोंगटे
Tripura Woman Assaulted: गैर मर्दों के साथ संबंध बनाती थी दो बच्चों की मां, आरोप में ग्रामीणों ने महिला का किया ये हाल... मामला जानकर कांप उठेंगे रोंगटे
Tripura Woman Assaulted/Image Source: IBC24
- धलाई जिले में महिला के साथ बर्बरता,
- आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू,
- त्रिपुरा महिला आयोग ने की कड़ी निंदा,
अगरतला: Tripura Woman Assaulted: त्रिपुरा के धलाई जिले में विवाहेतर संबंध रखने के आरोप में ग्रामीणों ने एक महिला की पिटाई कर दी और उसे जूते की माला पहनने को मजबूर किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कमलपुर थाना क्षेत्र के हररखोला गांव में ग्रामीणों के एक समूह ने महिला को उसके घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। पीड़िता दो बेटों की मां है।
विवाहेतर संबंध के आरोप में महिला की पिटाई (Tripura Crime News)
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने महिला को जूतों की माला पहनने के लिए भी मजबूर किया। एक अधिकारी ने बताया, घटना की “सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि महिला सड़क पर पड़ी हुई थी। बाद में उसे अम्बासा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका सीटी स्कैन किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।” उन्होंने बताया कि शनिवार को कमलपुर थाना में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
Tripura Woman Assaulted: अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, त्रिपुरा महिला आयोग (टीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष झरना देबबर्मा ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना को लेकर पहले ही एक मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। देबबर्मा ने कहा, “हम महिला के साथ की गई बर्बरता और अपमान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। लोगों को कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं पुलिस से आग्रह करती हूं कि इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।” उन्होंने कहा, “हम कल पीड़िता से मिलने के लिए कमालपुर में एक टीम भेजेंगे और टीसीडब्ल्यू अपनी सकरात्मक भूमिका निभाएगा। त्रिपुरा महिला आयोग महिला को न्याय दिलाने का प्रयास करेगा।”

Facebook



