बेंगलुरु, 15 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में ट्रक चालकों के एक प्रमुख संघ ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि और टोल संबंधी मुद्दों के खिलाफ सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे कर्नाटक में और राज्य के बाहर माल परिवहन करने वाले ट्रकों का परिचालन ठप हो गया है।
‘फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट लॉरी ओनर्स एंड एजेंट्स एसोसिएशन’ (एफओकेएसएलओएए) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और टोल प्लाजा पर कथित उत्पीड़न की निंदा करते हुए यह हड़ताल शुरू की है।
हड़ताल शुरू होने के कारण ट्रक सड़कों से नदारद हैं।
ट्रक चालकों की हड़ताल से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
‘ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस’ के अध्यक्ष हरीश सभरवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुरुआती प्रतिक्रिया से पता चलता है कि आंदोलन सफल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि न तो भारत के किसी भी हिस्से से ट्रक कर्नाटक में प्रवेश करेंगे और न ही राज्य से ट्रक बाहर जाएंगे।
एफओकेएसएलओएए के मानद महासचिव सोमसुंदरम बालन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए उनके अनुरोधों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसके कारण ट्रक चालकों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
एसोसिएशन ने राज्य में सड़क परिवहन क्षेत्र के सामने आने वाले महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)