नोएडा में ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत

नोएडा में ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत

नोएडा में ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: November 1, 2020 8:56 am IST

नोएडा (उप्र), एक नवंबर (भाषा) नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एनटीपीसी तिराहे के पास एक ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एनटीपीसी तिराहे के पास ट्रक चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा सं नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में