झारखंड के पलामू में टीएसपीसी के ‘एरिया कमांडर’ को पकड़ा गया

झारखंड के पलामू में टीएसपीसी के ‘एरिया कमांडर’ को पकड़ा गया

झारखंड के पलामू में टीएसपीसी के ‘एरिया कमांडर’ को पकड़ा गया
Modified Date: June 22, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: June 22, 2025 8:18 pm IST

मेदिनीनगर (झारखंड), 22 जून (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में भाकपा (माओवादी) से अलग हुए धड़े तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक ‘एरिया कमांडर’ को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि माओवादी की पहचान शंभू सिंह (24) के रूप में हुई है।

पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रमेशन ने बताया कि सिंह को छतरपुर थाना क्षेत्र के पलवल गांव से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह ग्रामीणों से उगाही करने वहां पहुंचा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सिंह 24 अक्टूबर 2024 को छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल था।

रमेशन ने बताया कि सिंह छह विभिन्न मामलों में वांछित है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में