तुर्कमान गेट हिंसा : नकवी ने लोगों को ‘सांप्रदायिक षड्यंत्र गिरोह’ के प्रति आगाह किया
तुर्कमान गेट हिंसा : नकवी ने लोगों को ‘सांप्रदायिक षड्यंत्र गिरोह’ के प्रति आगाह किया
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों को ‘‘सांप्रदायिक षड्यंत्र गिरोह’’ से सावधान रहना चाहिए जो ऐसी घटनाओं का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करता है।
नकवी ने अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान तुर्कमान गेट के पास सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के कुछ तत्वों के प्रयासों की निंदा की।
दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई थी और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
नकवी ने कहा कि हिंसा भड़काने वाले लोग ‘‘षड्यंत्रकारियों के एक समूह’’ का हिस्सा हैं जो सांप्रदायिकता के माध्यम से सद्भाव को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए ठेके लेने वाले ऐसे आपराधिक गिरोहों का सफाया करना समाज की सुरक्षा और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।’’
नकवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी जीत के ‘गणित’ ने ‘वंशवाद के गणित’ को हिला दिया है, जो सत्ता को विरासत के रूप में देखता है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक मैदान पर प्रदर्शन करने के बजाय चुनावी प्रणाली को दोष दे रही है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


