TVK Vijay on SIR: अभिनेता विजय की पार्टी ने SIR को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, इस दल ने किया समर्थन, चुनाव आयोग पर उठाए ये सवाल
TVK Vijay on SIR: अभिनेता विजय की पार्टी ने SIR को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, इस दल ने किया समर्थन, चुनाव आयोग पर उठाए ये सवाल
TVK Vijay on SIR/Image Source: IBC24
- "तमिलनाडु में SIR विवाद
- विजय की पार्टी TVK ने सुप्रीम कोर्ट में की चुनौती
- AIADMK ने जताया समर्थन
TVK Vijay on SIR: तमिलनाडु में चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए विशेष मतदाता सूची संशोधन को लेकर विवाद तेज हो गया है। अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम, DMK सहित कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस कदम का विरोध किया है। उनका कहना है कि इस संशोधन के जरिए लाखों मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
अभिनेता विजय की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में की चुनौती
TVK Vijay on SIR: विजय की पार्टी TVK ने तमिलनाडु में चुनाव आयोग के विशेष गहन संशोधन (SIR) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव आयोग का यह कदम वोटरों की नागरिकता की जांच करने के लिए बनाए गए नए नियमों के तहत चलाया जा रहा है, जो कि अत्यधिक मनमाना और अनुचित है। इसके अलावा, इस कदम से कई मतदाताओं को अनावश्यक रूप से मतदाता सूची से बाहर किया जा सकता है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
Actor Vijay’s party TVK approaches #SupremeCourt challenging the SIR of electoral rolls in Tamil Nadu.@actorvijay @TVKVijayHQ #TVK #Vijay #TamilNadu #SIR #ElectionCommission pic.twitter.com/qK0JpIxwp3
— Live Law (@LiveLawIndia) November 23, 2025
DMK और अन्य दलों का विरोध
TVK Vijay on SIR: TVK के अलावा, तमिलनाडु की प्रमुख पार्टी DMK ने भी चुनाव आयोग के एसआईआर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। DMK की याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक राज्य में पहले ही एक विशेष अपडेट अभियान (SSR) चलाया गया था, जिसमें मतदाता सूची में मृत्यु, स्थानांतरण और अयोग्यता जैसी वजहों से बदलाव किए गए थे।

Facebook



