Delhi Crime News: गोदाम में नकली टूथपेस्ट की भरमार देख उड़े पुलिस के होश, 25000 ट्यूब्स और कच्चे माल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बुराड़ी इलाके में नकली कंज्यूमर गुड्स बनाने और बेचने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

Delhi Crime News: गोदाम में नकली टूथपेस्ट की भरमार देख उड़े पुलिस के होश, 25000 ट्यूब्स और कच्चे माल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Delhi Crime News/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: October 15, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: October 15, 2025 10:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने बुराड़ी इलाके में नकली सामान बनाने वलए रैकेट का भंडाफोड़ किया।
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली टूथपेस्ट के 25 हजार ट्यूब्स किए जब्त।
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Delhi Crime News: नई दिल्ली: देश भर में दिवाली की धूम मची हुई है। बाजारों में रौनका लौट आई है और लोगों ने दिवाली खरीदारी भी शुरू कर दी है। दिवाली में बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच नकली सामान बनाकर बेचने वाले गिरोह भी सक्रीय हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बुराड़ी इलाके में नकली कंज्यूमर गुड्स बनाने और बेचने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 25,000 नकली टूथपेस्ट ट्यूब्स और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है। इस रैकेट के मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: बजट पर फिर पड़ेगा असर? 15 अक्टूबर को बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई दरें शहर दर शहर 

ऐसे हुआ नकली टूथपेस्ट के खेल का भंडाफोड़

Delhi Crime News:  इस मामले में जानकारी देते हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने बताया कि, कंपनी को लगातार सूचना मिल रही थी कि, उनके लोकप्रिय ब्रांड ‘क्लोजअप’ के नकली टूथपेस्ट बाजार में बेचे जा रहे हैं। नरेंद्र सिंह ने कहा, “हमें जानकारी मिली कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के क्लोजअप टूथपेस्ट का डुप्लिकेट प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। हमने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी।” इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने बुराड़ी में छापेमारी की। वहां एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली टूथपेस्ट ट्यूब्स और उनके उत्पादन के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन ने लिया हैरान करने वाला फैसला, कोर्ट में लगाई याचिका! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

25000 ट्यूब्स और कच्चे माल के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Delhi Crime News:  पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो भारी मात्रा में नकली माल देख उनके भी होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से लगभग 25000 नकली क्लोजअप टूथपेस्ट ट्यूब्स जब्त किए। इसके अलावा, नकली प्रोडक्ट्स बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल, पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी भी बरामद की गई। क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट के सरगना को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और नकली प्रोडक्ट्स को दिल्ली के विभिन्न बाजारों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नकली सामान और कहां-कहां पहुंचाया गया।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.